A
Hindi News लाइफस्टाइल हेल्थ आंखो में लगे चश्में से पाना है निजात, तो रोजाना सुबह करें ये काम

आंखो में लगे चश्में से पाना है निजात, तो रोजाना सुबह करें ये काम

अगर आप सच में इस चश्में से छुटकारा पाना चाहते है, तो आप इस घरेलू उपाय का इस्तेमाल करें। इसका कोई भी साइड इफेक्ट भी नहीं है। जी हां बासी थूक के इस्तेमाल से आप अपनी आंखो की रोशनी दोबारा पा सकते है। जिससे आपकी आंखो का चश्मा हट जाएगा। जानिए..

eyes- India TV Hindi eyes

हेल्थ डेस्क:  आंखे हमारे शरीर का सबसे अनमोल चीज है। यह हमारे लिए एक दीपक के समान है, लेकिन आज के समय में काम का अधिक लोड़, कम्प्यूटर, टीवी, मोबाइल के इस्तेमाल से आंखो में अधिक परेशानी होती है। या फिर शरीर में पानी की कमी, अनियमित खानपान, दूषित खानपान, तनाव भरा जीवन और प्रदूषण भरे माहौल में ज्यादा वक्त बिताना आंखों के कमजोर होने के सबसे बड़े कारण हैं।

ये भी पढ़े

आमतौर पर आंखो की समस्या से दो तरह के लोग घिरे होते है एक जो जन्मजात अंधे होते है और एक अपनी दिनचर्या के कारण उन्हें चश्मा का सहारा लेना पड़ता है। आज के समय का यह हाल हो गया है कि बड़े क्या छोटे-छोटे बच्चों की आंखो में भी चश्मा चढ़ गया है। जिससे छुटकारा दिलाएं के लिए आप कई डाक्टर्स और कई उपाय अपनाते है।

अगर आप सच में इस चश्में से छुटकारा पाना चाहते है, तो आप इस घरेलू उपाय का इस्तेमाल करें। इसका कोई भी साइड इफेक्ट भी नहीं है। जी हां बासी थूक के इस्तेमाल से आप अपनी आंखो की रोशनी दोबारा पा सकते है। जिससे आपकी आंखो का चश्मा हट जाएगा। जानिए इसे लगाने की विधि के बारें में।

ऐसे लगाएं बासी थूक को
माना जाता है कि सुबह की निकली हुई मुंह से लार हमारे लिए किसी औषधि से कम नहीं है। इसके इस्तेमाल से कई बीमारियों से भी निजात पा सकते है। इसके लिए बिना कुल्ला किए जो थूक बनता है उसे लेकर अपनी आंखो में लगाएं। इससे कुछ ही दिनों में आपको फायदा नजर आने लगेगा। इसके इस्तेमाल से सिर्फ आप आंखो की रोशनी ही नहीं बल्कि आंखो में हो रही जलन, आंखो का लालपन आदि समस्याओं से भी निजात पा सकते हैं।

Latest Lifestyle News