A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान की वजह से दुर्लभ खनिजों के निर्यात पर लगाए प्रतिबंध? चीन ने दी सफाई

पाकिस्तान की वजह से दुर्लभ खनिजों के निर्यात पर लगाए प्रतिबंध? चीन ने दी सफाई

अमेरिका से जारी टैरिफ वॉर के बीच चीन ने अपना रुख साफ कर दिया है। चीन ने कह है कि उसने जो रेयर अर्थ मिनरल्स और उनसे जुड़ी तकनीकों पर निर्यात प्रतिबंध लगाए हैं, उनका पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है।

Xi Jinping- India TV Hindi Image Source : AP Xi Jinping

China  Ban Rare Earth Minerals: चीन ने दुर्लभ खनिजों इससे जुड़ी प्रौद्योगिकियों के निर्यात पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। चीन ने अब इन प्रतिबंधों को लेकर सफाई भी दी है। चीन की ओर से कहा गया है कि दुर्लभ खनिजों और उनसे जुड़ी प्रौद्योगिकियों के निर्यात पर कड़े प्रतिबंध लगाने का उसका कदम पाकिस्तान से किसी भी तरह से जुड़ा नहीं है। चीन ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान के नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कीमती खनिज भेंट किए हैं, इससे भी इसका कोई संबंध नहीं है। 

क्या बोले चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता?

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान के अमेरिका के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित होने के बावजूद पाकिस्तान के साथ चीन की अटूट दोस्ती बरकरार है। लिन ने सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ के संवाददाता की ओर से पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, “दुर्लभ खनिजों और संबंधित वस्तुओं के संबंध में निर्यात नियंत्रण उपायों पर चीन की हालिया घोषणा का पाकिस्तान से कोई लेनादेना नहीं है।” उन्होंने कहा, “आपने जिन खबरों का जिक्र किया है, वो या तो तथ्यों से अनजान हैं या अटकलों पर आधारित हैं या फिर मतभेद पैदा करने के इरादे से गढ़ी गई हैं। ये खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।” 

'सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जा रहा प्रयोग'

दुर्लभ खनिजों के खनन पर एक तरह से एकाधिकार रखने वाले चीन ने पिछले हफ्ते इन खनिजों के खनन एवं प्रसंस्करण पर नए निर्यात प्रतिबंधों की घोषणा की था। चीन ने इस दौरान अज्ञात विदेशी कंपनियों पर सैन्य उद्देश्यों के लिए उसके खनिजों का इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया था। ट्रंप ने बीजिंग के इस कदम पर कड़ी आपत्ति जताते हुए चीनी वस्तुओं के आयात पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी है। 

'पाकिस्तान ने चीन को दिया है भरोसा'

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ ट्रंप को एक बॉक्स भेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि उसमें दुर्लभ खनिज के नमूने मौजूद थे। हालांकि, लिन ने कहा कि जनरल मुनीर ने ट्रंप को जो बॉक्स भेंट किया था, उसमें दुर्लभ खनिज नहीं, बल्कि रत्न अयस्क था। चीनी प्रवक्ता ने कहा, “मुझे जो पता चला है, उसके अनुसार पाकिस्तान-अमेरिका खनन सहयोग पर बातचीत कर रहे हैं। पाकिस्तान ने भरोसा दिलाया है कि अमेरिका के साथ उसके व्यापार से चीन के हितों या चीन के साथ उसके सहयोग को नुकसान नहीं पहुंचेगा।” (भाषा)

यह भी पढ़ें:

नेपाल के बाद अब इस देश में Gen-Z के प्रदर्शन से हिल गई सरकार, देश छोड़कर भागे राष्ट्रपति

ट्रंप ने कही यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने की बात तो भड़का रूस, बोला- 'हो सकते हैं विनाशकारी नतीजे'

Latest World News