Saturday, November 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ट्रंप ने कही यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने की बात तो भड़का रूस, बोला- 'हो सकते हैं विनाशकारी नतीजे'

ट्रंप ने कही यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने की बात तो भड़का रूस, बोला- 'हो सकते हैं विनाशकारी नतीजे'

डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर रूस जंग खत्म नहीं करता है तो अमेरिका यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलें दे सकता है। ट्रंप के इस बयान पर अब रूस ने भी पलटवार किया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 14, 2025 11:00 am IST, Updated : Oct 14, 2025 12:17 pm IST
Vladimir Putin (L) Donald Trump (R)- India TV Hindi
Image Source : AP Vladimir Putin (L) Donald Trump (R)

Russia Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर रूस जंग खत्म नहीं करता है तो अमेरिका यूक्रेन को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलें दे सकता है। ट्रंप के इस बयान पर अब रूस की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। रूस के पूर्व राष्ट्रपति और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के वर्तमान उपाध्यक्ष दमित्री मेदवेदेव ने चेतावनी देते हुए बड़ा बयान दिया है।

'टॉमहॉक मिसाइलों की आपूर्ति से बिगड़ेंगे हालात'

दमित्री मेदवेदेव ने कहा है कि रूस के भीतरी इलाकों में हमले के लिए यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों की आपूर्ति सभी पक्षों के लिए विनाशकारी हो सकती है। रूस के मेसेंजर ऐप ‘मैक्स’ पर एक पोस्ट में मेदवेदेव ने कहा, “टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों की आपूर्ति किसी के लिए भी अच्छी नहीं होगी।” उन्होंने कहा, “टॉमहॉक के परमाणु संस्करण और पारंपरिक संस्करण के बीच अंतर करना असंभव है और उनका प्रक्षेपण अमेरिका की ओर से नियंत्रित किया जाएगा।” 

क्रेमलिन ने किया मेदवेदेव का समर्थन

मेदवेदेव के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए क्रेमलिन (रूस का राष्ट्रपति कार्यालय) के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने इस बात से सहमति जताई कि चूंकि, टॉमहॉक मिसाइलों के प्रक्षेपण के लिए अमेरिकी विशेषज्ञों की भागीदारी की जरूरत होगी, इसलिए कीव में ऐसी मिसाइलों की संभावित आपूर्ति के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। पेस्कोव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “ऐसी अत्याधुनिक मिसाइलों के संचालन के लिए अनिवार्य रूप से अमेरिकी विशेषज्ञों की भागीदारी की आवश्यकता होगी। यह एक स्पष्ट तथ्य है।” पेस्कोव कहा, “इस मुद्दे की जानकारी रखने वाला कोई भी विशेषज्ञ इसे अच्छी तरह समझता है।” 

Tomahawk Missile

Image Source : AP
Tomahawk Missile

क्या बोले रूसी सैन्य विशेषज्ञ?

रूसी सैन्य विशेषज्ञ मिखाइल खोदारियोनोक ने सरकार-नियंत्रित वेस्टीएफएम रेडियो से बातचीत में कहा कि सोवियत काल से ही अमेरिकी टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों को अमेरिकी परमाणु हथियार के रूप में नामित किया गया है और उनके प्रक्षेपण से रूस की मिसाइल-रोधी रक्षा प्रणाली से स्वचालित प्रतिक्रिया शुरू हो जाती है। 

पुतिन ने क्या कहा था?

बता दें कि, हाल ही में ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में मीडिया से बात करते हुए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि टॉमहॉक क्रूज मिसाइलों को अमेरिकियों द्वारा प्रक्षेपित किया जाएगा और उन्हें रूस के अंदर लक्षित निशानों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा था, “हमें संभावित नुकसान को कम करने के लिए अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करना होगा, लेकिन इससे हमारे संबंधों को भी नुकसान पहुंचेगा, जो पहले से ही अच्छी स्थिति में नहीं हैं।”

टॉमहॉक क्रूज मिसाइल के बारे में जानें

टॉमहॉक अमेरिका की सबसे खतरनाक मिसाइलों में से एक मानी जाती है। यह क्रूज मिसाइल है, जिसे अमेरिका के सभी युद्धपोतों पर तैनात किया गया है। टॉमहॉक मिसाइल की सबसे खास बात यह है कि ये रडार और एयर डिफेस सिस्टम को चकमा देने में सक्षम है। यह मिसाइल अपने टारगेट पर सटीक हमला कर सकती है और इसे 2000 किलोमीटर दूर से भी छोड़ा जा सकता है। इस मिसाइल को हवा में भी गाइड किया जा सकता है यानी अगर टारगेट अपना स्थान बदलता है तो यह पीछा करके उसे बर्बाद कर सकती है। इसके परमाणु संस्करण और पारंपरिक संस्करण की पहचान बेहद मुश्किल है। (इनपुट एजेंसी के साथ)

यह भी पढ़ें:

भारत महान देश... शहबाज शरीफ के सामने ट्रंप ने की PM मोदी की तारीफ, देखते रहे PAK प्रधानमंत्री

'धमकी देना सही तरीका नहीं, अपना रवैया सुधारें', ट्रंप को चीन की दो टूक, अमेरिकी प्रतिबंधों को किया खारिज

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement