Nicolas Maduro Arrest: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने मंच से चिल्लाकर अमेरिका को ‘कायर’ कहा था, फिर ये बोले कि आओ, मैं इस लोकेशन पर हूं- उसी मादुरो को अमेरिका की फौज शनिवार को उठाकर अपने साथ ले गई। व्हाइट हाउस की तरफ से इसका एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें पहले मादुरो ललकारते दिखते हैं, फिर मार्को रूबियो उन्हें ठंडा सा जवाब देते हैं और फिर दिखती है कि पकड़े जा चुके मार्को रूबियो की तस्वीर। आइए जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है?
मादुरो ने अपनी लोकेशन कहां बताई थी?
व्हाइट हाउस की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो कहते हुए दिखते हैं, 'आओ मुझे पकड़ लो, मैं यहां Miraflores में तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं, ज्यादा देर मत करो, कायर!'
अमेरिका का मादुरो को जवाब
इसके बाद वीडियो में अमेरिका के विदेश मंत्री कहते नजर आते हैं, 'अगर आपको नहीं पता था, तो अब पता चल गया है।' फिर मादुरो की वो तस्वीर दिखती है जब वह पकड़े जा चुके होते हैं। इसके बाद तुरंत ट्रंप मुस्कुराते हुए दिखाई पड़ते हैं।
कैसे पकड़े गए निकोलस मादुरो?
हालांकि, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है कि व्हाइट हाउस ने मादुरो का जो वीडियो जारी किया है, वह कब का है। लेकिन अब मादुरो पकड़े जा चुके हैं। अमेरिका की आर्मी शनिवार को वेनेजुएला की राजधानी काराकस में घुसी और मादुरो को उनकी पत्नी समेत उठा ले गई।
मादुरो के पकड़े जाने पर नेटिजंस का रिएक्शन
इस पर रिएक्शन देते हुए किम गेंट्री नामक एक एक्स यूजर ने लिखा, 'खुश हूं कि हमें फॉर्मल इन्विटेशन मिला था।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'व्हाइट हाउस की तरफ से उसे हैप्पी न्यू ईयर कहा गया है।'
ये भी पढ़ें-
Exclusive: वेनेजुएला और अमेरिका के बीच तेल-ड्रग और घुसपैठियों ने कैसे कराई दुश्मनी, जंग छिड़ी तो कौन सा देश देगा मादुरो का साथ? एक्सपर्ट से जानें सबकुछ
अमेरिका ने 36 साल बाद दोहराया कांड! मादुरो से पहले तो तानाशाह नोरिएगा को लाउडस्पीकर से डराकर किया था गिरफ्तार
Latest World News