A
Hindi News लाइफस्टाइल फीचर Happy Janmashtami 2019: जन्‍माष्‍टमी पर अपनों को ये मैसेज, तस्वीरें और कोट्स भेजकर दें जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

Happy Janmashtami 2019: जन्‍माष्‍टमी पर अपनों को ये मैसेज, तस्वीरें और कोट्स भेजकर दें जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

Janmashtami 2019 wishes quotes in hindi: जन्माष्टमी के खास मौके पर लोग बधाई संदेश भी भेजते हैं। आप भी इस खास तरीके से भेजे मैसेज..

<p>happy janmashtami 2019</p>- India TV Hindi Image Source : INDIA TV happy janmashtami 2019

कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) का महोत्सव इस बार 2 दिन मनाया जाएगा। जहां पहला जन्मोत्सव 23 अगस्त को मनाया जाएगा। वहीं दूसरा 24 अगस्त को मनाया जाएगा। हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक जन्माष्टमी (Janmashtami) माना जाता है। श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि  की रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। जन्माष्टमी के मौके पर अगर आप अपनों को जन्मोत्सव की बधाईयां देना चाहते है तो इस बेस्ट मैसेज, तस्वीरों से करें श्री कृष्ण का अभिनंदन।

हाथी घोड़ा पालकी
जय कन्हैया लाल की

Janmashtami 2019: जन्माष्टमी के दिन 'खीरे' के बिना है अधूरी पूजा, कृष्ण जन्मोत्सव पर ऐसे करें नाल छेदन

कृष्ण भक्ति की छांव में
सब दुखों को भुलाओ प्यारे
सब मिल प्रेम भक्ति से
हरि गुण गाओ प्यारे

Janmashtami 2019: जन्माष्टमी को बनाएं खास, इन फेमस मंदिरों में करें कान्हा के दर्शन

happy janmashtami 2019

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं।
हैप्पी जन्माष्टमी

कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।

Janmashtami 2019: जन्‍माष्‍टमी के दिन श्रीकृष्ण को 56 भोग की जगह लगाएं इस खास चीज का भोग, मिलेगा उतना ही फल

happy janmashtami 2019

माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
हैप्पी जन्माष्टमी

happy janmashtami 2019

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं
आप खुशियों के दीप जलाएं
परेशानी आपसे आंख चुराए
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं

Janmashtami 2019: जानें जन्‍माष्‍टमी की सही तारीख, दुर्लभ योग, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

happy janmashtami 2019

नटखट कन्हैया सबका दुलारा
तीनो लोक का यही रखवाला
जय कृष्णा

happy janmashtami 2019

हरि सुमिरन करते रहो
बोलो राधे राधे
हरि नाम जपते ही
दुख कोसों दूर भागे

happy janmashtami 2019

गोकुल में है जिसका वास
गोपियों संग जो करे रास
देवकी यशोदा जिसकी मैया
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया

Latest Lifestyle News