A
Hindi News पैसा ऑटो लॉन्‍च हुई Force की अपडेटेड ऑफरोडर गुरखा, बीएस-4 मानकों के अनुरूप होने से अब शहरों में भी बिकेगी

लॉन्‍च हुई Force की अपडेटेड ऑफरोडर गुरखा, बीएस-4 मानकों के अनुरूप होने से अब शहरों में भी बिकेगी

Force Motors ने अपनी दमदार ऑफरोडर SUV गुरखा का अपडेटेड वर्जन लॉन्‍च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 8.38 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

लॉन्‍च हुई Force की अपडेटेड ऑफरोडर गुरखा, बीएस-4 मानकों के अनुरूप होने से अब शहरों में भी बिकेगी- India TV Paisa लॉन्‍च हुई Force की अपडेटेड ऑफरोडर गुरखा, बीएस-4 मानकों के अनुरूप होने से अब शहरों में भी बिकेगी

नई दिल्‍ली। Force Motors ने अपनी दमदार ऑफरोडर SUV गुरखा का अपडेटेड वर्जन लॉन्‍च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 8.38 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह 3-डोर एक्सप्लोरर और 5-डोर एक्सपीडिशन एडिशन में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें :ये हैं M&M Hummer जैसी लुक वाली नई SUV, कीमत सिर्फ 6 लाख रुपए

दोनों वैरिएंट में हैं ये फीचर्स

  • दोनों ही वैरिएंट में सॉफ्ट-टॉप और हार्ड-टॉप का विकल्प भी रखा गया है।
  • 3-डोर एक्सप्लोरर वैरिएंट में 4×4 की सुविधा मिलेगी, जबकि 5-डोर एक्सपीडिशन एडिशन में 4×2 ड्राइवट्रेन मिलेगा।
  • स्नॉर्कल पाइप को पहले की तरह ही रखा गया है, इस वजह से गहरे पानी से गुज़रने के दौरान भी इस का इंजन बंद नहीं होता है।
  • Force Motors की 2017 गुरखा के दोनों एक्सल में डिफ्रेंशियल लॉक दिए गए हैं और सस्पेंशन सिस्टम भी नया है।
  • आगे और पीछे की तरफ स्टील के नए बंपर फॉग लैंप्स के साथ दिए गए हैं।

गुरखा का इंजन

  • अपडेटेड गुरखा में 2.6 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 85 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क देता है।
  • यह इंजन नए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।
  • दिलचस्प बात ये है कि नई गुरखा बीएस-4 उत्सर्जन मानकों पर भी खरी उतरती है।
  • इस वजह से अब मेट्रो सिटीज यानी बड़े शहरों में भी इसे खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें :Tata की नई कार Tigor होगी 29 मार्च को लॉन्च, सिर्फ 10 हजार रुपए में करा सकते है बुकिंग

  • 2017 गुरखा के हार्ड टॉप एक्सप्लोरर वेरिएंट में एसी, नया सेंटर कंसोल और 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील समेत कई नए फीचर दिए गए हैं।
  • एक्सपीडिशन वेरिएंट में भी एसी दिया गया है।
  • एक्सपीडिशन वेरिएंट के केबिन में ज्यादा जगह मिलती है, इस में ड्राइवर समेत आठ पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं।

Latest Business News