A
Hindi News पैसा ऑटो Market Leader : Maruti ने लगाई बड़ी छलांग, देश में बिकी 10 कारों में से 7 इसी कंपनी के

Market Leader : Maruti ने लगाई बड़ी छलांग, देश में बिकी 10 कारों में से 7 इसी कंपनी के

यात्री वाहन बाजार में Maruti Suzuki इंडिया का दबदबा कायम है। अक्टूबर में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 यात्री वाहनों में से सात मॉडल Maruti के रहे।

Market Leader : Maruti ने लगाई बड़ी छलांग, देश में बिकी 10 कारों में से 7 इसी कंपनी के- India TV Paisa Market Leader : Maruti ने लगाई बड़ी छलांग, देश में बिकी 10 कारों में से 7 इसी कंपनी के

नई दिल्ली। घरेलू यात्री वाहन बाजार में Maruti Suzuki इंडिया का दबदबा कायम है। अक्टूबर महीने में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 यात्री वाहनों में से सात मॉडल Maruti के रहे। टॉप टेन में सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहनों में Maruti की Alto पहले स्थान पर काबिज रही। अक्‍टूबर के दौरान कंपनी ने 18,854 ऑल्टो कारें बेचीं। पिछले साल अक्टूबर में ऑल्टो की बिक्री 22,861 इकाई की रही थी।

यह भी पढ़ें : DOPT का आदेश : राज्‍यों का दौरा करेंगे सरकारी बाबू, मौके पर पहुंचकर करेंगे नोटबंदी अभियान का आकलन

तस्‍वीरों में देखिए Maruti के जल्‍द लॉन्‍च होने वाले कुछ कार उनकी अनुमानित कीमतें

Maruti cars

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

डिजायर दूसरे स्‍थान पर रही

  • गाड़ियों के मेन्युफैक्चरर्स के संगठन सियाम के आंकड़ों के मुताबिक Maruti की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर 15,201 इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर रही।
  • अक्टूबर, 2015 में यह आंकड़ा 21,084 का रहा था। इसी तरह मारुति की वैगन आर 15,075 इकाइयों के साथ तीसरे स्थान पर रही।
  • पिछले साल 14,734 इकाइयों के साथ वैगन आर चौथे स्थान पर थी।
  • कंपनी की प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट 14,611 इकाइयों के साथ चौथे स्थान पर रही।
  • पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने स्विफ्ट की 17,669 इकाइयां बेची थीं।
  • Maruti की प्रमुख मैन्युफैक्चरर्स Hyundai की ग्रैंड आई10 बिक्री के लिहाज से 14,530 इकाइयों के साथ पांचवें स्थान पर रही।
  • पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने ग्रैंड आई10 की 14,079 इकाइयां बेची थीं।

यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki ने शुरू किया जीरो डाउनपेमेंट ऑफर, चुनिंदा मॉडल्स पर मिल रहा है एक लाख तक का बड़ा डिस्काउंट

Hyundai की इलीट आई20 छठे स्‍थान पर रही 

  • Hyundai की प्रीमियम हैचबैक इलीट आई20 11,532 इकाइयों के साथ छठे स्थान पर रही।
  • Maruti की प्रीमियम हैचबैक बलेनो 10,718 इकाइयों की बिक्री के साथ सातवें स्थान पर रही।
  • वहीं, कंपनी की SUV विटारा ब्रेजा 10,056 इकाइयों की बिक्री के साथ आठवें स्थान पर रही।
  • रेनो की प्रवेश स्तर की क्विड 9,801 इकाइयों की बिक्री के साथ नौंवें और Maruti की कॉम्पैक्ट सेलेरियो 9,581 इकाइयों की बिक्री के साथ दसवें स्थान पर रही।
  • होंडा कारों की मध्यम आकार की सेडान सिटी, कॉम्पैक्ट सेडान अमेज और महिंद्रा की बलेरो और हुंडई की क्रेटा शीर्ष 10 में स्थान नहीं बना पाईं।

Latest Business News