A
Hindi News पैसा ऑटो भारत में बेहतर माइलेज वाली कारों की मांग बढ़ाएगी पेट्रोल और डीजल की महंगाई, जानिए आपके पास होंगे कौन कौन से विकल्प

भारत में बेहतर माइलेज वाली कारों की मांग बढ़ाएगी पेट्रोल और डीजल की महंगाई, जानिए आपके पास होंगे कौन कौन से विकल्प

यदि विकल्पों की बात की जाए तो मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई की हैचबैक कारें आपके ​लिए अच्छा विकल्प हो सकती है।

<p>भारत में बेहतर...- India TV Paisa Image Source : INDAITV भारत में बेहतर माइलेज वाली कारों की मांग बढ़ाएगी पेट्रोल और डीजल की महंगाई, जानिए आपके पास होंगे कौन कौन से विकल्प  

नयी दिल्ली। देश में वाहन ईंधन के दाम पिछले 15 माह में 35 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। इससे वाहन के परिचालन की कुल लागत में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में खरीदारों के बीच अब अधिक ईंधन दक्षता (अधिक एवरेज) और रखरखाव की कम लागत वाले वाहनों की मांग बढ़ेगी। एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च की रिपोर्ट में कहा गया है कि विशेषरूप से 10 लाख रुपये से कम की श्रेणी में ऐसे वाहनों की मांग बढ़ेगी, जिनके परिचालन, रखरखाव की लागत कम होगी।

यदि विकल्पों की बात की जाए तो मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई की हैचबैक कारें आपके ​लिए अच्छा विकल्प हो सकती है। ​मारुति सुजुकी की वैगनआर, स्विफ्ट, इग्निस से लेकर अल्टो तक बेहतर माइलेज का दावा करती हैं। ये कारें 18 से 20 किमी प्रति लीटर का दावा करती हैं। इसी प्रकार हुंडई की आई10 और टाटा की टियागो जैसी कारों की मांग भी बढ़ रही है। 

रिपोर्ट कहती है, ‘‘पिछले 15 माह में ईंधन के दाम 35 प्रतिशत बढ़ गए हैं। ऐसे में वाहन रखने और चलाने की लागत बढ़ रही है। हमने जो बातचीत की है उससे पता चलता है कि उपभोक्ता ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर चिंतित हैं।’’ रिपोर्ट में मारुति सुजुकी की स्विफ्ट के पेट्रोल मॉडल का उदाहरण देते हुए कहा गया है कि इस कॉम्पैक्ट वाहन की मियाद अवधि तक इसकी लागत में ईंधन का हिस्सा 40 प्रतिशत बैठेगा। 2020 के मध्य तक यह 30 प्रतिशत था। 

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘मौजूदा परिदृश्य में खरीदारों के बीच ऊंची ईंधन दक्षता तथा रखरखाव की कम लागत वाले वाहनों का आकर्षण बढ़ेगा। विशेषरूप से 10 लाख रुपये से कम कीमत वाली वाहन श्रेणी में यह स्थिति बनेगी।’’ एचएसबीसी ग्लोबल रिसर्च ने कहा, ‘‘हमारे विश्लेषण से पता चलता है कि ईंधन दक्षता से लेकर स्वामित्व की कुल लागत (सीओओ) दोनों में मारुति बाजार में शीर्ष पर बनी हुई है।’’ 

Latest Business News