A
Hindi News पैसा ऑटो #AutoExpo2016 Roundup: कॉम्‍पेक्‍ट सेडान और एसयूवी पर कंपनियों का रहा फोकस

#AutoExpo2016 Roundup: कॉम्‍पेक्‍ट सेडान और एसयूवी पर कंपनियों का रहा फोकस

ऑटो एक्‍सपो के पहले दिन मारुति सुजुकी, हुंडई, जनरल मोटर्स, टाटा मोटर्स से लेकर हीरो, होंडा, टीवीएस, बनेली, यामाहा ने 50 से ज्‍यादा मॉडल पेश किए।

#AutoExpo2016 Roundup: कॉम्‍पेक्‍ट सेडान और एसयूवी पर कंपनियों का रहा फोकस- India TV Paisa #AutoExpo2016 Roundup: कॉम्‍पेक्‍ट सेडान और एसयूवी पर कंपनियों का रहा फोकस

नई दिल्ली। भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री का सबसे बड़ा मेला ऑटो एक्‍सपो 2016 बुधवार से ग्रेटर नोएडा में शुरू हो गया। इस बार ऑटो एक्सपो में 65 से ज्यादा ऑटो कं‌पनियां हिस्सा ले रही हैं। जहां 80 से भी ज्यादा मॉडल लॉन्च होंगे। ऑटो एक्‍सपो के पहले दिन मारुति सुजुकी, हुंडई, जनरल मोटर्स, टाटा मोटर्स, रेनॉल्‍ट जैसी कार कंपनियों से लेकर हीरो, होंडा, टीवीएस, बनेली, यामाहा और यूएम जैसी कंपनियों ने 50 से ज्‍यादा मॉडल पेश किए। इस दौरान कंपनियों का फोकस कॉम्‍पेक्‍ट सेडान पर रहा। इस सेगमेंट में जीएम ने एसेंशिया और टाटा ने काइट प्रदर्शित कीं। वहीं मारुति की ब्रेजा, हुंडई की टुसां, टाटा की नेक्‍सन जैसी एसयूवी ने भी काफी तारीफें बटोरीं।

मारुति ने पेश की विटारा ब्रेजा

ऑटो एक्सपो 2016 की शुरुआत मारुति सुजुकी इंडिया के विटारा ब्रिजा के पेशकश के साथ हुई है। मारुति की यह पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। मारुति सुजुकी के एमडी केनिची अयुकावा ने कहा कि कंपनी 2020 तक भारत में 15 मॉडल लॉन्‍च करेंगी। विटारा ब्रेजा को 98 फीसदी घरेलू स्‍तर पर तैयार किया गया है। मारुति सुजुकी की विटारा को 1.3 लीटर मल्टीजेट डीजल यूनिट क्षमता वाले कुल छह वैरिएंट में बनाया जाएगा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

AutoExpo2016: शुरू हुआ ऑटो एक्‍सपो, मारुति ने पेश की विटारा ब्रेजा

हुंडई की नई पेशकश एसयूवी टुसां

हुंडई ने अपनी ग्लोबल एसयूवी टुसां को ऑटो एक्सपो में पेश किया है। कंपनी टुसां को 2016 में लॉन्च की तैयारी कर रही है। यह कार सांता फे के नीचे और क्रेटा के ऊपर का मॉडल है। हुंडई इसे 17-20 लाख के बीच बाजार में उतार सकती है। हुंडई की टुसां का सीधा कॉम्पिटिटर कोई नहीं है, लेकिन यह महिंद्रा एक्सयूवी 500 खरीने वालों को अपनी ओर आकर्षिक कर सकता है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

#AutoExpo2016: हुंडई ने पेश की ग्लोबल एसयूवी टक्सन, कीमत 17-20 लाख रुपए के बीच रहने की उम्मीद

i10 और i20 के बाद हुंडई ने शोकेस की i30

ऑटो एक्‍सपो 2016 में भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर्स ने अपनी नई कार आई30 से पर्दा उठाया। यूरोपियन और ऑस्‍ट्रेलियन मार्केट पहले ही धूम मचा चुकी आई30 जल्‍द ही भारतीय सड़कों पर भी नजर आ सकती है। इससे पहले कंपनी की आई10 और आई20 कारें भारत में काफी हिट रही हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि वह भारत में 2025 तक कंपनी 17 नए मॉडल पेश करेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

#AutoExpo2016: i10 और i20 के बाद हुंडई ने शोकेस की i30, 2025 तक आएंगी 17 नई कारें

हीरो ने पेश किए 4 जबर्दस्‍त बाइक और स्‍कूटर

देश की सबसे बड़ी टू व्‍हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज ऑटो एक्‍स्‍पो में अपने 4 मॉडल्‍स से पर्दा उठाया। कंपनी ने आज अपनी बहुप्र‍तीक्षित बाइक स्‍पलेंडर आईस्‍मार्ट को 110 सीसी इंजन के साथ पेश किया। इसके अलावा ने स्‍पोर्टी लुक के साथ एक्‍स्‍ट्रीम 200 एस से भी पर्दा उठा दिया। कंपनी ने आज अपने इलेक्ट्रिक स्‍कूटर डुएट-ई की झलक भी ऑटो एक्‍स्‍पो में पेश की।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

#AutoExpo2016: हीरो ने पेश किए 4 जबर्दस्‍त बाइक और स्‍कूटर, अब प्रीमियम बाइक्‍स पर होगा फोकस

तस्वीरों में देखिए हीरो की नई लॉन्चेस

hero auto expo

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

होंडा ने पेश की पहली क्रॉसओवर बाइक नवी

ऑटो एक्‍स्‍पो के पहले दिन टू-व्‍हीलर कंपनियों ने कई शानदार मॉडल पेश किए। सबसे जबर्दस्‍त एंट्री होंडा टूव्‍हीलर्स ने ली। कंपनी ने ऑटो एक्‍स्‍पो में 10 मॉडल शोकेस किए हैं। जिसमें सबसे खास कंपनी की क्रॉसओवर बाइक नवी है। कंपनी ने इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 39,500 रखी गई है। यह पहली कस्‍टमाइज्‍ड बाइक होगी। जिसका रंग और डिजाइन कस्‍टमर खुद अपनी पसंद से चूज कर सकेंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

AutoExpo2016: होंडा ने पेश की पहली क्रॉसओवर बाइक नवी, यामाहा, डीएसके, पियाजियो और UM ने भी शोकेस किए नए मॉडल

टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्‍सपो में पेश की जीका, हेक्‍सा, नेक्‍सन और काइट

टाटा मोटर्स ने अपनी चार कारों को दुनिया के सामने पेश किया। कंपनी ने आज अपनी कॉम्‍पेक्‍ट सेडान काइट 5, एसयूवी हेक्‍सा और कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी नेक्‍सन की पहली झलक दिखाई। इसी के साथ ही कंपनी ने हैचबैक कार जीका को भी पेश किया। हालांकि कंपनी ने पिछले साल के अंत से ही इस कार का प्रमोशन शुरू कर दिया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

AutoExpo2016: टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्‍सपो में दिखाया दम, पेश हुई जीका, हेक्‍सा, नेक्‍सन और काइट

तस्वीरों में देखिए टाटा मोटर्स की पेश की गई गाड़ियों की पहली झलक

Tata zica kites nexon hexa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

जनरल मोटर्स ने पेश की सेडान एसेंशिया और हैचबैक बीट एक्टिव

अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स ने अपनी कॉम्‍पेक्‍ट सेडान एसेंशिया को पेश किया। कंपनी के मुताबिक यह कार 2017 में भारतीय सड़कों पर आ जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने शेवरले बीट एक्टिव के कॉन्‍सेप्‍ट मॉडल को भी पेश किया। जनरल मोटर्स के मुताबिक ये दोनों कारें बीट के प्‍लेटफॉर्म पर तैयार की गई हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

#AutoExpo2016: जनरल मोटर्स ने पेश की सेडान एसेंशिया और हैचबैक बीट एक्टिव, इसुजु ने दिखाया डी-मैक्‍स वी-क्रॉस

तस्वीरों में देखिए जनरल मोटर्स की पेश की गई गाड़ियों की पहली झलक

General Motors @ Auto Expo

General Motors @ Auto Expo

General Motors @ Auto Expo

General Motors @ Auto Expo

General Motors @ Auto Expo

General Motors @ Auto Expo

General Motors @ Auto Expo

General Motors @ Auto Expo

General Motors @ Auto Expo

Latest Business News