A
Hindi News पैसा ऑटो Nissan की इन कारों पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, 80 हजार से ज्यादा की होगी बचत

Nissan की इन कारों पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, 80 हजार से ज्यादा की होगी बचत

प्रमुख ऑटो कंपनी निसान आपको कार खरीदने के लिए कई अच्छे और फायदेमंद विकल्प दे रही है।

Nissan cars- India TV Paisa Image Source : SOCIAL MEDIA Nissan cars

नई दिल्ली। अगर आप इस मानसून कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जापान की प्रमुख ऑटो कंपनी निसान आपको कई अच्छे और फायदेमंद विकल्प दे रही है। दरअसल, निसान इस महीने अपनी टेरानो एसयूवी को छोड़कर अन्य सभी कारों पर भारी डिस्काउंट पेश कर रही है। कंपनी Kicks समेत अपने कई मॉडल्स पर बेहतरीन ऑफर्स दे रही है। वहीं सरकारी कर्मचारी हैं या सैलरीड पर्सन की तो और भी मौज है, क्योंकि आपको एक्सट्रा डिस्काउंट मिल रहा है। सरकारी और नौकरीपेशा कर्मचारियों को निसान सनी और निसान माइक्रा पर 8,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। जानिए किस कार पर मिल रहा है कितना ऑफर? 

Nissan Sunny 

Nissan Sunny: निसान सनी पर सबसे ज्यादा कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप अपनी पुरानी कार के बदले नई सनी लेते हैं तो आपको 30 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस मिलेगा, साथ ही इस कार पर आपको 45 हजार रुपए का कैश बेनेफिट भी मिल रहा है। अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो आठ हजार रुपए तक की एडिशनल बचत भी मिलेगी। कुल मिलाकर सनी पर आपको 83,000 रुपए तक की बचत मिल सकती है। निसान सनी की कीमत 7.05 लाख रूपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) से शुरू होती है। 

Nissan Micra

निसान माइक्रा (Nissan Micra) की एक्स-शोरूम प्राइस पर करीब 25,000 से 15,000 रुपए कम कर रहा है। साथ ही 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। इसके अलावा सैलरीड लोगों को पांच हजार रुपए तक के एडिशनल बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। निसान Micra भारत में कुल 4 वेरिएंट्स और 6 रंगों में उपलब्ध है। निसान माइक्रा की कीमत 6.63 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Nissan KICKS 

निसान किक्स (Nissan Kicks) की सबसे लेटेस्ट और एडवांस्ड कार है। निसान किक्स के सभी वेरिएंट पर 3-साल का वैल्यू पैकेज और कम ब्याज दरों पर फाइनेंस की सुविधा मिल रही है। जिसमें RSA (रोड साइड असिस्टेंस), वॉरंटी और एक साल तक का शेड्यूल्ड मेनटेनेंस शामिल है। इसके अलावा अगर आप किक्स निसान से फाइनेंस कराते हैं तो आपको कम इंट्रेस्ट रेट चुकाना पड़ेगा। इसके अलावा निसान किक्स पर वेरिएंट के आधार पर 25,000 से 70,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। नई निसान किक्स की कीमत 9.55 लाख रूपए (एक्स-शोरूम नई दिल्ली) से शुरू होती है। 

कैश डिस्काउंट 

एक्सचेंज बोनस 

कॉर्पोरेट बोनस (केवल सैलरी पाने वाले और सरकारी कर्मचारियों के लिए)

3-साल की वारंटी, रोड-साइड असिस्टेंट और मेंटेनेंस पैकेज  

सस्ती फाइनेंस दर

निसान सनी 

45,000 रुपये 

30,000 रुपये

8,000 रुपये तक 

-

-

माइक्रा, माइक्रा एक्टिव 

25,000 रुपये,

15,000 रुपये

20,000 रुपये

5,000 रुपये तक

-

-

किक्स पेट्रोल, डीजल एक्सएल और एक्सवी 

-

25,000 रुपये से 40,000 रुपये तक

-

उपलब्ध

 3 साल के लिए 7.99% ब्याज दर और 5 साल के लिए 5.99%

निसान किक्स एक्सवी प्री, एक्सवी प्री (ओ)

-

70,000 रुपये तक 

-

उपलब्ध

3 साल के लिए 7.99% ब्याज दर और 5 साल के लिए 5.99%  

 

नोट- यह सभी ऑफर केवल 31 जुलाई, 2019 तक के लिए ही मान्य हैं।

Latest Business News