A
Hindi News पैसा ऑटो ऑटोमोबाइल की बिक्री फरवरी में 19.08 प्रतिशत घटी, आर्थिक मंदी और बीएस-6 में बदलाव रही वजह

ऑटोमोबाइल की बिक्री फरवरी में 19.08 प्रतिशत घटी, आर्थिक मंदी और बीएस-6 में बदलाव रही वजह

मार्केट लीडर मारुति सुजुकी की यात्री वाहनों की ब्रिकी फरवरी, 2020 में 2.34 प्रतिशत घटकर 1,33,702 इकाई रही।

Automobile sales down 19.08 percent, economic slowdown, BS-VI transition take toll- India TV Paisa Automobile sales down 19.08 percent, economic slowdown, BS-VI transition take toll

नई दिल्‍ली। भारत में सभी श्रेणियों में ऑटोमोबाइल की बिक्री फरवरी माह में 19.08 प्रतिशत घटी है। उद्योग संगठन सियाम ने शुक्रवार को कहा कि बीएस-6 में बदलाव के कारण निम्‍न उत्‍पादन ने थोक आपूर्ति को प्रभावित किया है और आर्थिक मंदी से मांग पर प्रतिकूल असर पड़ा है। फरवरी माह के दौरान सभी श्रेणियों के वाहनों की कुल बिक्री 16,46,332 इकाई रही, जो फरवरी 2019 में 20,34,597 इकाई थी।

इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍यूफैक्‍चरर्स (सियाम) ने कहा कि थोक आपूर्ति में गिरावट का मुख्‍य कारण आर्थिक मंदी और बीएस-4 वाहनों का कम उत्‍पादन है। सियाम के अयक्ष राजन वढेरा ने कहा कि कुछ ग्राहकों ने बीएस-6 वाहनों को खरीदने के लिए अंतिम समय पर बीएस-4 वाहनों की बुकिंग को रद्द कर दिया।

उन्‍होंने कहा कि चीन से होने वाली आपूर्ति में व्‍यवधान आना भी एक मुद्दा है, जिससे भविष्‍य में कंपनियों के प्रोडक्‍शन प्‍लान पर असर पड़ सकता है। सियाम के मुताबिक फरवरी, 2020 में घरेलू वाहनों की बिक्री 7.61 प्रतिशत घटकर 2,51,516 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,72,243 इकाई रही थी। फरवरी माह में कार की बिक्री 8.77 प्रतिशत घटकर 1,56,285 इकाई रही, जो एक साल पहले 1,71,307 इकाई रही थी।

मार्केट लीडर मारुति सुजुकी की यात्री वाहनों की ब्रिकी फरवरी, 2020 में 2.34 प्रतिशत घटकर 1,33,702 इकाई रही। हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री भी इस दौरान 7.19 प्रतिशत घटकर 40,010 इकाई रही। तीसरे स्‍थान पर किया मोटर्स रही और इसने कुल 15,644 इकाई की बिक्री की।

फरवरी में कुल दोपहिया बिक्री 19.82 प्रतिशत घटकर 12,94,791 इकाई रही, जबकि एक साल पहले समान माह में यह बिक्री 16,14,941 इकाई रही थी। मार्केट लीडर हीरो मोटोकॉर्प ने इस दौरान 4,80,196 इकाई की बिक्री की, इसकी बिक्री में 20.05 प्रतिशत की गिरावट आई है। होंडा मोटरसाइकिल की बिक्री भी 22.83 प्रतिशत घ्‍ज्ञटकर 3,15,285 इकाई रही।

Latest Business News