A
Hindi News पैसा ऑटो Bajaj Auto ने बढ़ाए बाइक के दाम, Pulsar की कीमतों में किया इजाफा

Bajaj Auto ने बढ़ाए बाइक के दाम, Pulsar की कीमतों में किया इजाफा

Bajaj Auto ने बाइक की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने बाइक Dominar 400 की कीमतें 999 रुपए बढ़ाई है। वहीं, पल्सर के दाम 1001 रुपए तक बढ़ाए है।

Bajaj Auto ने बढ़ाए बाइक के दाम, Pulsar की कीमतों में किया इजाफा- India TV Paisa Bajaj Auto ने बढ़ाए बाइक के दाम, Pulsar की कीमतों में किया इजाफा

नई दिल्ली। 4-व्हीलर कंपनियों के बाद अब 2-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी बाइक की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने बाइक Dominar 400 की कीमतें 999 रुपए बढ़ाई है। वहीं, पल्सर के दाम 1001 रुपए तक बढ़ाए है। इस बढ़ोत्‍तरी के बाद बजाज डोमिनर के स्‍टैंडर्ड वर्जन की कीमत 1.39 लाख रुपए(एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) हो गई है।वहीं एबीएस के साथ Dominar  400 की कीमत 1.53 लाख(एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) हो गई है। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में बाइक की कीमतें 3000 रुपए बढ़ा दी थीं।

तस्‍वीरों में देखिए Bajaj Dominar

Bajaj Dominar 400

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ये हैं नई कीमतें

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद  बजाज पल्सर 150 की कीमतें बढ़कर 75604 (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) रुपए हो गई है। वहीं, 180cc वाली पल्सर की कीमतें 80546 (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) रुपए और 200cc वाली पल्सर के दाम बढ़कर 1.21 लाख हो गए है। पल्सर नॉन ABS वेरिएंट की कीमतें 1.22 लाख रुपए हो गई है। पल्सर NS 200 की कीमतें बढ़कर 97452 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली), पल्सर 220 F की कीमतें बढ़कर 91201 रुपए हो गई है। यह भी पढ़े: बजाज ऑटो-कावासाकी होंगे अलग, 1 अप्रैल से खत्‍म हो जाएगी पार्टनरशि‍प

जल्द अन्य बाइक की भी बढ़ सकती है कीमतें 

माना जा रहा है कि कंपनी जल्द अन्य बाइक की कीमतों में भी इजाफ कर सकती है। खासकर डिस्कवर, एवेंजर, प्लेटिना के दाम बढ़ाने को लेकर फैसला किया जा सकता है।

मई में बिक्री 10 फीसदी गिरी

मई 2017 के बजाज ऑटो के बिक्री आंकड़े आ गए हैं। मई में बाजाज ऑटो की कुल बिक्री 10 फीसदी की गिरावट के साथ 3.14 लाख वाहन रही है। जबकि मई 2016 में कंपनी ने कुल 3.48 लाख वाहन बेचे थे। मई में बजाज ऑटो की कुल घरेलू बिक्री 15 फीसदी की गिरावट के साथ 1.74 लाख वाहन रही है। जबकि मई 2016 में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 2.04 लाख वाहन बेचे थे। मई में बजाज ऑटो के एक्सपोर्ट में भी सालाना आधार पर 3 फीसदी की कमी आई है। मई में बजाज ऑटो ने 1.4 लाख वाहनों का एक्सपोर्ट किया जबकि मई 2016 में कंपनी ने 1.43 वाहनों का एक्सपोर्ट किया था। यह भी पढ़े: भारतीय सड़कों पर फिर वापसी कर सकता है बजाज का स्कूटर चेतक, पेटेंट फोटो हुई लीक

मई 2017 में बजाज ऑटो की टू-व्हीलर बिक्री भी सालाना आधार पर 10 फीसदी गिरी है। मई 2017 में बजाज ऑटो ने 2.77 लाख टू-व्हीलर बेचें हैं जबकि मई 2016 में कंपनी ने 3.07 लाख टू-व्हीलर बेचे थे। इसी तरह मई में कंपनी का टू-व्हीलर एक्पोर्ट भी सालाना आधार पर 5 फीसदी गिरकर 1.21 लाख वाहन रहा है जबकि मई 2016 में कंपनी ने 1.28 लाख टू-व्हीलर एक्सपोर्ट किए थे।

Latest Business News