A
Hindi News पैसा ऑटो Bajaj Auto ने सितंबर में बनाया सबसे ज्‍यादा टू-व्हीलर्स एक्सपोर्ट का रिकॉर्ड, घरेलू स्तर पर भी बिक्री 24% बढ़ी

Bajaj Auto ने सितंबर में बनाया सबसे ज्‍यादा टू-व्हीलर्स एक्सपोर्ट का रिकॉर्ड, घरेलू स्तर पर भी बिक्री 24% बढ़ी

बजाज ऑटो का सिर्फ एक्सपोर्ट ही नहीं बल्कि घरेलू स्तर पर भी टू-व्हीलर्स की बिक्री में जोरदार बढ़ोतरी हुई है।

Bajaj Auto records highest ever exports in September 2020- India TV Paisa Image Source : BAJAJ AUTO Bajaj Auto records highest ever exports in September 2020

नई दिल्‍ली। घरेलू टू-व्‍हीलर निर्माता बजाज ऑटों ने सितंबर, 2020 में एक्‍सपोर्ट का एक नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने सितंबर में 1,85,351 वाहनों का निर्यात किया है, जो अबतक का सबसे अधिक मासिक एक्सपोर्ट आंकड़ा है। सितंबर 2019 के मुकाबले इस साल बजाज ऑटो का टू-व्हीलर्स एक्सपोर्ट 16 प्रतिशत बढ़ा है। पिछले साल सितंबर में 1,59,382 टू-व्हीलर्स का एक्सपोर्ट हुआ था।

बजाज ऑटो का सिर्फ एक्सपोर्ट ही नहीं बल्कि घरेलू स्तर पर भी टू-व्हीलर्स की बिक्री में जोरदार बढ़ोतरी हुई है। सितंबर में बजाज ऑटो की घरेलू टू-व्हीलर्स बिक्री 24 प्रतिशत बढ़ी है। इस साल सितंबर में कंपनी ने कुल 2,19,500 टू- व्हीलर्स घरेलू मार्केट में बेचे हैं, जबकि पिछले साल सितंबर में 1,77,348 टू-व्हीलर्स की सेल हुई थी।

हालांकि बजाज ऑटो की कॉमर्शियल गाड़ियों की सितंबर में बिक्री घरेलू मार्केट में 76 प्रतिशत घटकर सिर्फ 9231 गाड़ियों की हुई है, पिछले साल सितंबर में 38,153 कमर्शियल गाड़ियां बिकी थी, लेकिन कॉमर्शियल गाड़ियों के एक्सपोर्ट में हल्की बढ़ोतरी हुई है और सितंबर में कुल 27,224 कॉमर्शियल गाड़ियों का एक्सपोर्ट हुआ है।

कुल मिलाकर कंपनी की सितंबर के दौरान बिक्री में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है, इस साल सितंबर में कंपनी ने कुल 4,41,306 गाड़ियां बेची हैं, जबकि पिछले साल 4,02,035 गाड़ियों की बिक्री हुई थी।

बजाज ऑटो की कुल वाहन बिक्री सितंबर में 10 प्रतिशत बढ़कर 4,41,306 इकाई पर पहुंच गई। पुणे की कंपनी ने सितंबर, 2019 में 4,02,035 वाहन बेचे थे। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि सितंबर में उसकी दोपहिया बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 4,04,851 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल समान महीने में 3,36,730 इकाई रही थी।

हालांकि, समीक्षाधीन महीने में कंपनी की कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री 44 प्रतिशत घटकर 36,455 इकाई रह गई। सितंबर, 2019 में यह आंकड़ा 65,305 इकाई का रहा था। घरेलू बाजार में कंपनी की कुल बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 2,28,731 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 2,15,501 इकाई रही थी। सितंबर में कंपनी का निर्यात 14 प्रतिशत बढ़कर 2,12,575 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 1,86,534 इकाई रहा था।

Latest Business News