A
Hindi News पैसा ऑटो बजाज ऑटो की बिक्री मार्च में 11 प्रतिशत घटी, 2.44 लाख लोगों ने खरीदी मोटरसाइकिलें

बजाज ऑटो की बिक्री मार्च में 11 प्रतिशत घटी, 2.44 लाख लोगों ने खरीदी मोटरसाइकिलें

बजाज ऑटो की बिक्री मार्च महीने में 10.98 प्रतिशत घटकर 2,72,197 यूनिट रही। एक साल पहले इसी माह में कंपनी ने 3,05,800 दोपहिया वाहन बेचे थे।

बजाज ऑटो की बिक्री मार्च में 11 प्रतिशत घटी, 2.44 लाख लोगों ने खरीदी मोटरसाइकिलें- India TV Paisa बजाज ऑटो की बिक्री मार्च में 11 प्रतिशत घटी, 2.44 लाख लोगों ने खरीदी मोटरसाइकिलें

नई दिल्ली। बजाज ऑटो की बिक्री मार्च महीने में 10.98 प्रतिशत घटकर 2,72,197 यूनिट रही। एक साल पहले इसी माह में कंपनी ने 3,05,800 दोपहिया वाहन बेचे थे। कंपनी ने कहा है कि घरेलू बाजार में मार्च में उसकी बिक्री 1,69,279 इकाई रही। एक साल पहले उसने घरेलू बाजार में 2,04,281 दोपहिया बेचे थे। यह गिरावट 17.13 प्रतिशत की रही।

मार्च माह में मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री 7.57 प्रतिशत घटकर 2,44,235 रही। एक साल पहले कुल मिलाकर 2,64,249 मोटरसाइकिलें बेची गईं। घरेलू बाजार में कुल मिलाकर 1,51,449 मोटरसाइकिलें बेची गई जबकि एक साल पहले मार्च में 1,76,788 मोटरसाइकिलें बेची गईं।

बजाज ऑटो ने कहा कि मार्च माह में वाणिज्यिक वाहनों की उसकी कुल बिक्री 27,962 इकाई रही जबकि एक साल पहले उसने 41,551 वाहने बेचे थे। यह वृद्धि 32.70 प्रतिशत की रही। कंपनी ने मार्च में कुल 1,02,918 वाहनों का निर्यात किया। एक साल पहले मार्च में उसने 1,01,519 दोपहिया का निर्यात किया। इस साल निर्यात में 1.37 प्रतिशत की वृद्धि रही।

सुजुकी मोटरसाइकिल की बिक्री मार्च में 74 प्रतिशत बढ़ी
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एसएमआईपीएल ने कहा कि मार्च महीने में उसकी बिक्री 74 प्रतिशत बढ़कर 36,029 वाहन रही। कंपनी ने पिछले साल मार्च महीने में 20,673 वाहन बेचे थे। कंपनी ने एक बयान में कहा वित्त वर्ष 2017 में कंपनी ने 12 प्रतिशत बढोतरी के साथ 3.5 लाख से अधिक वाहन बेचे।  कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष में पांच लाख वाहन बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रही है।

Latest Business News