A
Hindi News पैसा ऑटो कोरोना संकट: बजाज ऑटो की मार्च में कुल बिक्री 38% घटी

कोरोना संकट: बजाज ऑटो की मार्च में कुल बिक्री 38% घटी

घरेलू मार्केट में कुल बिक्री 55 फीसदी घटी, टूव्हीलर बिक्री में 35 फीसदी की गिरावट

<p>Bajaj Auto March Sales</p>- India TV Paisa Bajaj Auto March Sales

नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने शुक्रवार को जानकारी दी कि इस साल मार्च में उसकी कुल बिक्री 38 प्रतिशत घटकर 2,42,575 रह गई। पिछले साल इसी महीने में कंपनी की बिक्री 3,93,351 इकाई थी। बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि मार्च 2019 में उसकी कुल घरेलू बिक्री 55 प्रतिशत घटकर 1,16,541 इकाई रह गई। कंपनी ने आगे कहा कि उसकी कुल दुपहिया वाहनों की बिक्री 35 प्रतिशत घटकर 2,10,976 इकाई रह गई,  जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,23,538 इकाई थी। इस दौरान कंपनी की घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में 55 प्रतिशत की कमी हुई। वर्ष 2019-20 के दौरान कंपनी की बिक्री आठ प्रतिशत घटकर 46,15,212 इकाई रही।

बिक्री आंकड़ों के बाद बजाज ऑटो के स्टॉक मे गिरावट देखने को मिली है। कारोबार के दौरान स्टॉक 4 फीसदी से ज्यादा टूट गया। हालांकि बाद में इसमें हल्की रिकवरी देखने को मिली और स्टॉक नुकसान कम करने में सफल रहा।

Latest Business News