A
Hindi News पैसा ऑटो बीएस-छह लागू होने से वाणिज्यिक वाहन श्रेणी के समक्ष बढ़ेगी चुनौतीयां: इंडिया रेटिंग

बीएस-छह लागू होने से वाणिज्यिक वाहन श्रेणी के समक्ष बढ़ेगी चुनौतीयां: इंडिया रेटिंग

रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने बुधवार को कहा कि भारत स्टेज- छह उत्सर्जन मानक लागू होने से वाणिज्यिक वाहन श्रेणी के लिये अल्पकालिक चुनौतियां उत्पन्न होंगी।

Auto Industry- India TV Paisa Auto Industry

नयी दिल्ली। रेटिंग एजेंसी इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने बुधवार को कहा कि भारत स्टेज- छह उत्सर्जन मानक लागू होने से वाणिज्यिक वाहन श्रेणी के लिये अल्पकालिक चुनौतियां उत्पन्न होंगी। भारत स्टेज- छह उत्सर्जन मानक एक अप्रैल 2020 से लागू होने वाला है। 

इंडिया रेटिंग्स ने एक बयान में कहा कि विशेषकर मई 2019 के बाद से वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में आई सालाना गिरावट, औद्योगिक गतिविधियों में सुस्ती तथा भारत स्टेज- छह के अनुकूल वाहनों की अधिक लागत के कारण भारत स्टेज-छह के लागू होने से क्षेत्र की दिक्कतें बढ़ेंगी।

एजेंसी का मानना है कि अर्थव्यवस्था में अधिक आपूर्ति तथा सुस्त मांग को देखते हुए चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के अंत तक बीएस- चार वाहनों की अग्रिम खरीदारी के अर्थपूर्ण होने की उम्मीदें कम हैं। 

Latest Business News