A
Hindi News पैसा ऑटो अप्रैल अंत तक जावा मोटरसाइकिल की 120 डीलरशिप खुलेंगी, वर्तमान में हैं 46 डीलर

अप्रैल अंत तक जावा मोटरसाइकिल की 120 डीलरशिप खुलेंगी, वर्तमान में हैं 46 डीलर

यहां साउथ तुकोगंज क्षेत्र में क्लासिक लीजेंड्स की नई डीलरशिप का उद्घाटन किया।

jawa motorcycles- India TV Paisa Image Source : JAWA MOTORCYCLES jawa motorcycles

इंदौर। जावा मोटरसाइकिल ब्रांड को भारतीय बाजार में नए सिरे से पेश करने वाली क्लासिक लीजेंड्स ने सोमवार को कहा कि वह अप्रैल के अंत तक देश में अपनी डीलरशिप की संख्‍या 46 से बढ़ाकर 120 पर पहुंचाने की योजना पर काम कर रही है। 

क्लासिक लीजेंड्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष सिंह जोशी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि हम अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पहले चरण में देश भर में अपनी डीलरशिप की तादाद 105 पर पहुंचाएंगे। इसके बाद भोपाल, अजमेर तथा अन्य शहरों में 15 डीलरशिप और खोली जाएंगी, जहां जावा मोटरसाइकिल ब्रांड के बारे में ग्राहक दिलचस्पी दिखा रहे हैं।  

उन्होंने बताया कि हम अप्रैल अंत तक देश में अपनी डीलरशिप की तादाद बढ़ाकर 120 पर पहुंचाना चाहते हैं। मीडिया से बातचीत से पहले, जोशी ने यहां साउथ तुकोगंज क्षेत्र में क्लासिक लीजेंड्स की नई  डीलरशिप का उद्घाटन किया। यह देश में कंपनी की 46वीं और मध्यप्रदेश में पहली डीलरशिप है, जहां जावा मोटरसाइकिल बिकेंगी। 

Latest Business News