A
Hindi News पैसा ऑटो जनवरी में कारों की बिक्री में आई 1.25% की कमी, दोपहिया वाहनों की बिक्री में आया 33.43% का उछाल

जनवरी में कारों की बिक्री में आई 1.25% की कमी, दोपहिया वाहनों की बिक्री में आया 33.43% का उछाल

वर्ष 2018 के शुरुआती महीने यानी जनवरी में घरेलू यात्री वाहन बिक्री बढ़ी है जबकि कारों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली। घरेलू यात्री वाहन बिक्री जनवरी में 7.57 प्रतिशत बढ़कर 2,85,477 वाहन हो गयी, जो कि पिछले साल जनवरी में 2,65,389 वाहन रही।

SIAM AUTO SALES DATA JANUARY- India TV Paisa SIAM AUTO SALES DATA JANUARY

ग्रेटर नोएडा। वर्ष 2018 के शुरुआती महीने यानी जनवरी में घरेलू यात्री वाहन बिक्री बढ़ी है जबकि कारों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली। घरेलू यात्री वाहन बिक्री जनवरी में 7.57 प्रतिशत बढ़कर 2,85,477 वाहन हो गयी, जो कि पिछले साल जनवरी में 2,65,389 वाहन रही। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान कार बिक्री 1.25 प्रतिशत गिरकर जनवरी में 1,84,264 वाहन रही। पिछले साल जनवरी में यह 1,86,596 इकाई रही थी।

इस दौरान, मोटरसाइकिल बिक्री 819,385 इकाई से बढ़कर 10,54,062 इकाई हो गयी, इसमें 28.64 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी। जनवरी में कुल दो-पहिया वाहन बिक्री 33.43 प्रतिशत बढ़कर 16,84,066 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह बिक्री 12,62,140 वाहन थी।

सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जनवरी 2017 में 61,305 वाहन से बढ़कर जनवरी 2018 में 85,660 वाहन हो गयी। इसमें 39.73 प्रतिशत की वृद्धि हुयी। सभी खंडों में वाहन बिक्री 30.71 प्रतिशत बढ़कर 21,17,746 वाहन हो गयी, जबकि पिछले साल जनवरी में बिक्री 16,20,179 वाहन थी।

Latest Business News