A
Hindi News पैसा ऑटो नोटबंदी ने बिगाड़ी टू-व्‍हीलर कंपनियों की सेहत, जनवरी में हीरो व बजाज की बिक्री घटी

नोटबंदी ने बिगाड़ी टू-व्‍हीलर कंपनियों की सेहत, जनवरी में हीरो व बजाज की बिक्री घटी

जनवरी में देश की दिग्‍गज टू-व्‍हीलर कंपनियों की बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। हीरो मोटो कॉर्प की कुल बिक्री 13.53 प्रतिशत गिरकर 4,87,088 यूनिट रही।

नोटबंदी ने बिगाड़ी टू-व्‍हीलर कंपनियों की सेहत, जनवरी में हीरो व बजाज की बिक्री घटी- India TV Paisa नोटबंदी ने बिगाड़ी टू-व्‍हीलर कंपनियों की सेहत, जनवरी में हीरो व बजाज की बिक्री घटी

नई दिल्ली। आठ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 व 1000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा टू-व्‍हीलर कंपनियों की सेहत के लिए बुरी साबित हुई। नोटबंदी के दौर में इन कंपनियों की बिक्री पर बुरा असर पड़ा है। जनवरी में देश की दिग्‍गज टू-व्‍हीलर कंपनियों की बिक्री में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 13 फीसदी घटी

  • देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड की जनवरी में कुल बिक्री 13.53 प्रतिशत गिरकर 4,87,088 यूनिट रही।
  • पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 5,63,348 यूनिट का था।
  • कंपनी ने बताया जनवरी 2017 में उसकी बिक्री में दिसंबर 2016 की तुलना में वृद्धि हुई है।

बजाज ऑटो की बिक्री 18 प्रतिशत गिरी 

  • बजाज ऑटो की कुल बिक्री जनवरी माह में 18 प्रतिशत घटकर 2,41,917 वाहन रही।
  • जनवरी 2016 में यह आंकड़ा 2,93,939 वाहन था।
  • कंपनी ने बताया कि उसकी मोटरसाइकिल बिक्री समीक्षाधीन अवधि में 16 प्रतिशत गिरकर 2,11,824 वाहन रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 2,52,988 वाहन थी।
  • कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री इस अवधि में 30,093 वाहन रही, जो पिछले साल इसी महीने में 40,951 वाहन थी।
  • कंपनी ने जनवरी में 1,06,729 वाहनों का निर्यात किया, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,32,069 वाहन था।

Latest Business News