A
Hindi News पैसा ऑटो हीरो ने BS-IV इंजन के साथ पेश किया प्‍लेजर स्‍कूटर, साथ मिलेंगे ये नई खासियतें

हीरो ने BS-IV इंजन के साथ पेश किया प्‍लेजर स्‍कूटर, साथ मिलेंगे ये नई खासियतें

हीरो माएस्‍ट्रो एज और डुएट स्‍कूटर्स के बाद लोकप्रिय स्‍कूटर प्‍लेजर का बीएस 4 अपडेट वर्जन लेकर आई है। इंजन के साथ ही इसमें कई कॉस्‍मेटिक बदलाव हुए हैं।

हीरो ने BS-IV इंजन के साथ पेश किया प्‍लेजर स्‍कूटर, साथ मिलेंगे ये नई खासियतें- India TV Paisa हीरो ने BS-IV इंजन के साथ पेश किया प्‍लेजर स्‍कूटर, साथ मिलेंगे ये नई खासियतें

नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीएस 3 मानक वाले वाहनों के उत्‍पादन और बिक्री पर रोक के बाद कंपनियां तेजी से अपने प्रोडक्‍ट बीएस4 में अपग्रेड कर रहे हैं। देश की सबसे बड़ी दुपहिया निर्माता कंपनी हीरो भी अपने स्‍कूटर्स को बीएस4 मानकों के अनुरूप पेश करने पर तेजी से काम कर रही है।

कंपनी इससे पहले माएस्‍ट्रो एज और डुएट स्‍कूटर्स के इंजन को बीएस4 से अपडेट करने के बाद अब अपने सबसे लोकप्रिय स्‍कूटर प्‍लेजर का अपडेट वर्जन लेकर आई है। कंपनी ने प्‍लेजर को बीएस 4 में अपडेट करने के साथ ही इसमें कई कॉस्‍मेटिक बदलाव किए हैं।

नया प्‍लेजर कई आकर्षक रंगों में उपलब्‍ध है। साथ ही अब नए प्‍लेजर में ऑटोमैटिक हैडलैंप ऑन(एएचओ) जैसा नया फीचर भी दिया गया है। BS-IV इंजन वाले प्‍लेजर स्‍कूटर की मुंबई में एक्‍स शोरूम कीमत 53,800 रुपए रखी गई है।

यह भी पढ़ें: बजाज ने पेश किए पल्‍सर RS200 और NS200 के BS-IV वेरिएंट, कीमत 96,000 से शुरू

तस्वीरों में देखिए लड़कियों के लिए 5 बेहतरीन स्कूटर्स

5 stylish scooters for ladies-6

5 stylish scooters for ladies

Honda Dio

Suzuki Lets

TVS Zest

Yamaha Ray

Vespa

ये हुए हैं बदलाव

नया प्‍लेजर स्‍कूटर वैसे तो पुराने स्‍कूटर जैसा ही है, लेकिन इसमें कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे। साइड स्‍टैंड से होने वाली दुर्घटनाओं से सुरक्षा के लिए नए प्‍लेजर में साइड स्‍टैंड इंडीकेटर दिया गया है। जो कि इग्‍नीशन ऑन होने पर साइड स्‍टैंड लगा होने के बारे में सूचित करता है।

यह भी पढ़ें- DUCATI ने भारत में लॉन्‍च की सुपरबाइक मल्‍टीस्‍ट्राडा एंड्यूरो 1200, कीमत 17.44 लाख

इसके साथ नए प्‍लेजर में 6 कलर ऑप्शन दिए गए हैं। ये कलर हैं पर्ल व्हाइट, मैट ग्रे, बोल्ड ब्लैक, फियरी रेड, मैट ग्रे विद रेड, मैट ग्रे विद व्हाइट और मैट ग्रे विद येलो। साथ ही नए प्‍लेजर में ट्यूब लेस टायर, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट और लगेज बॉक्स के अंदर बूट लाइट दिए गए हैं।

Latest Business News