A
Hindi News पैसा ऑटो हीरो मोटोकॉर्प की Q2 में बढ़ी बिक्री, लेकिन पिछले साल की तिमाही की तुलना में लाभ हुआ कम

हीरो मोटोकॉर्प की Q2 में बढ़ी बिक्री, लेकिन पिछले साल की तिमाही की तुलना में लाभ हुआ कम

देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मामूली तौर पर 3.38 प्रतिशत घटकर 976.28 करोड़ रुपए रहा।

Hero motocorp- India TV Paisa Image Source : HERO MOTOCORP Hero motocorp

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मामूली तौर पर 3.38 प्रतिशत घटकर 976.28 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,010.49 करोड़ रुपए था। यहां गौर करने वाली बात है कि चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने कुल 21,34,051 वाहन बेचे, जबकि पिछले साल की तिमाही में बिक्री का यह आंकड़ा 20,22,805 वाहन का था। बिक्री बढ़ने के बावजूद लाभ में कमी की प्रमुख वजह कंपनी का खर्च बढ़ना है।

मंगलवार को वित्‍तीय परिणामों को जारी करते हुए कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी परिचालन से आय 9,090.94 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,371.74 करोड़ रुपए थी।  समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 7,866.15 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल की समाध तिमाही में 7,053.63 करोड़ रुपए था।

कंपनी के प्रदर्शन पर बोलते हुए हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन, एमडी और सीईओ पवन मुंजाल ने कहा कि कंपनी ने दूसरी तिमाही में एक्‍सट्रीम 200आर की लॉन्चिंग के साथ दोबारा प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रवेश किया है और आगे आने वाले फेस्टिव सीजन में एक्‍सट्रीम 200आर हमें हमारी मार्केट लीडरशपि को और मजबूत करने में मदद करेगी।

Latest Business News