A
Hindi News पैसा ऑटो ऑटो सेक्टर में मंदी की मार: नहीं बिक रहे वाहन, इन 3 बड़ी कंपनियों की बिक्री नवंबर में घटी

ऑटो सेक्टर में मंदी की मार: नहीं बिक रहे वाहन, इन 3 बड़ी कंपनियों की बिक्री नवंबर में घटी

वाहनों की बिक्री के आंकड़े लगातार गिरते जा रहे हैं। यात्री वाहन, कमर्शियल वाहन और दोपहिया समेत सभी श्रेणियों के वाहन की बिक्री में नवंबर 2019 में गिरावट देखने को मिली है।

Two Wheeler sale in November 2019 । File Photo- India TV Paisa Two Wheeler sale in November 2019 । File Photo

नयी दिल्ली। देश में ऑटो मोबाइल क्षेत्र में सुस्त मांग लगातार गहराती जा रही है। भारी दबाव झेल रहे वाहन उद्योग क्षेत्र में मंदी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। वाहनों की बिक्री के आंकड़े लगातार गिरते जा रहे हैं। यात्री, कमर्शियल वाहन और दोपहिया समेत सभी श्रेणियों के वाहन की बिक्री में नवंबर 2019 में गिरावट देखने को मिली है। 

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री 15.31 प्रतिशत घटकर 5,16,775 वाहन रही। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इससे पिछले साल इसी माह में कंपनी की कुल बिक्री 6,10,252 वाहन थी। समीक्षावधि में कंपनी की कुल मोटरसाइकिल बिक्री 4,79,200 वाहन रही जो पिछले साल की इसी अवधि में बिके 5,43,982 वाहन की तुलना में कम है।

वहीं स्कूटर की बिक्री 37,575 इकाई रही जो इससे पिछले साल इसी अवधि में 66,270 वाहन थी। कंपनी की घरेलू बिक्री इस दौरान 15.82 प्रतिशत घटकर 5,05,994 वाहन रही जो इससे पिछले साल इसी अवधि में 6,01,045 वाहन थी। इस दौरान कंपनी का निर्यात 17 प्रतिशत बढ़कर 10,781 वाहन रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 9,207 वाहन था।

कंपनी ने कहा कि अक्टूबर 2019 में रिकॉर्ड त्यौहारी खुदरा बिक्री की है। कंपनी बीएस-6 वाहनों की आसानी से बाजार में पहुंच सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी ने बीएस-6 मानक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर आईस्मार्ट की खुदरा बिक्री शुरू कर दी है। साथ ही कंपनी ने बीएस-6 वाहनों का उत्पादन बढ़ा दिया है।

टीवीएस मोटर की बिक्री नवंबर में 16 प्रतिशत घटी

दोपहिया-तिपहिया वाहन विनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री नवंबर में 16.64 प्रतिशत घटकर 2,66,582 वाहन रही। इससे पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की बिक्री 3,19,965 वाहन थी। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि समीक्षावधि में उसकी दोपहिया वाहन बिक्री 2,49,350 वाहन रही जो इससे पिछले साल की इसी अवधि की 3,07,142 वाहन बिक्री के मुकाबले 18.81 प्रतिशत कम है।

कंपनी की घरेलू दोपहिया वाहन बिक्री समीक्षावधि में 1,91,222 वाहन रही जो पिछले साल नवंबर की 2,60,253 वाहन वाहन बिक्री से 26.52 प्रतिशत कम है। इस दौरान कंपनी का निर्यात 27 प्रतिशत बढ़कर 74,060 वाहन रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 58,476 वाहन रहा था। 

होंडा मोटरसाइकिल की बिक्री नवंबर में 5 प्रतिशत गिरी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की कुल बिक्री नवंबर महीने में 5.25 प्रतिशत गिरकर 3,96,366 इकाइयों पर आ गयी। एक साल पहले के इसी महीने उसने 4,18,367 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 5.32 प्रतिशत गिरकर 3,73,250 इकाई रही , जो कि नवंबर 2018 में 3,94,246 इकाइयों पर थी। नवंबर महीने में कंपनी का निर्यात 4.16 प्रतिशत गिरकर 23,116 इकाई रहा। एक साल पहले के इसी महीने में उसने 24,121 वाहनों का निर्यात किया था। 

सुजूकी मोटरसाइकिल की बिक्री नवंबर में 23.29 प्रतिशत बढ़कर 69,755 इकाई पर पहुंची

सुजूकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने सोमवार को कहा कि नवंबर माह में उसकी बिक्री 23.39 प्रतिशत बढ़कर 69,755 मोटरसाइकिल तक पहुंच गई। एसएमआईपीएल ने यहां जारी वक्तव्य में कहा कि एक साल पहले नवंबर में उसने 56,531 मोटरसाइकिल की बिक्री की थी।

सुजूकी मोटरसाइकिल इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री नवंबर माह के दौरान 60,855 इकाई रही। इससे पहले नवंबर 2018 में यह 53,058 इकाई रही थी। यह वृद्धि 14.69 प्रतिशत की रही। एसएमआईपीएल के प्रबंध निदेशक कोईचिरो हीराव ने कहा, 'सुजूकी ने त्योहारी मौसम के बाद भी बिक्री में वृद्धि का क्रम जारी रखा है।' उन्होंने कहा कि पुराने सुजूकी वाहनों की मांग को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस्तेमाल की गई दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में भी कदम रखा है। इस व्यवसाय के लिये कंपनी ने बेंगलूरू, एजल और सूरत में शोरूम खोला है। 

Latest Business News