A
Hindi News पैसा ऑटो Honda ने लेफ्ट हैंड ड्राइव देशों में भारत से वाहनों का निर्यात किया शुरू, मेक इन इंडिया प्रतिबद्धता को बनाया मजबूत

Honda ने लेफ्ट हैंड ड्राइव देशों में भारत से वाहनों का निर्यात किया शुरू, मेक इन इंडिया प्रतिबद्धता को बनाया मजबूत

कंपनी ने गुजरात में पीपावाव पोर्ट और चेन्नई में एन्नोर पोर्ट से मिडिल ईस्ट देशों को पहले बैच को रवाना करने के साथ 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी का निर्यात शुरू कर दिया है।

Honda begins export to left hand drive countries to boost India business- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO Honda begins export to left hand drive countries to boost India business

नई दिल्‍ली। जापान की दिग्‍गज ऑटो कंपनी होंडा (Honda) की भारतीय इकाई होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) ने गुरुवार को कहा कि उसने भारत में अपने कारोबार को मजबूत करने के लिए यहां से लेफ्ट हैंड ड्राइव देशों में वाहनों का निर्यात करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में लॉन्‍च हुई 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी का निर्यात भी लेफ्ट हैंड ड्राइव देशों को करना शुरू करने की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी पहली बार, निर्यात के लिए भारत में लेफ्ट हैंड ड्राइव मॉडल्‍स का निर्माण शुरू करने जा रही है और इसके जरिये कंपनी भारत सरकार के मेक इन इंडिया पहल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगी।

कंपनी ने गुजरात में पीपावाव पोर्ट और चेन्‍नई में एन्‍नोर पोर्ट से मिडिल ईस्‍ट देशों को पहले बैच को रवाना करने के साथ 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी का निर्यात शुरू कर दिया है। एचसीआईएल अगस्‍त, 2020 से दक्षिण अफ्रीका को नई सिटी के राइट हैंड ड्राइव मॉडल्‍स का निर्यात कर रही है। कंपनी अक्‍टूबर, 2020 से पड़ोसी देशों नेपाल और भूटान को भी इसका निर्यात कर रही है।

होंडा कार्स इंडिया लि. के प्रेसिडेंट और सीईओ गाकू नाकानिशी ने कहा कि होंडा सिटी भारत में सेडान का एक बेंचमार्क है और इसके लेफ्ट हैंड ड्राइव मॉडल को पूरी तरह से नए बाजारों में निर्यात करना हमारे लिए भारत के व्‍यापार को मजबूत करने के लिए एक बड़ा अवसर है। हमनें टापूकड़ा में विश्‍व-स्‍तरीय विनिर्माण सुविधा का निर्माण करने पर बहुत अधिक निवेश किया है। यहां राइट हैंड और लेफ्ट हैंड दोनों ड्राइव मॉडल्‍स का निर्माण किया जा सकता है। इससे हमें घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय ग्राहकों की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी। 5वीं पीढ़ी की सिटी को भारतीय बाजार में बहुत अच्‍छी प्रतिक्रिया हासिल हुई है और हमें उम्‍मीद है कि हम वैश्विक ग्राहकों के बीच भी इस सफलता को दोहराने और उन्‍हें बेहतर गुणवत्‍ता और प्रदर्शन के साथ पूरी संतुष्टि प्रदान करने में जरूर सफल होंगे।”

उन्‍होंने आगे कहा कि यह हमारी ‘मेक इन इंडिया’ प्रतिबद्धता के अनुरूप है, जिसके तहत एचसीआईएल अपने सभी मॉडल्‍स का निर्माण 90 प्रतिशत से अधिक स्‍थानीय उपकरणों से कर रही है और देश में एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने में अभिन्‍न भूमिका निभा रही है।

एचसीआईएल नेपाल, भूटान, दक्षिण अफ्रीका और एसएडीसी देशों को अमेज, डब्‍ल्‍यूआर-वी और सिटी सहित विभिन्‍न मॉडल्‍स का निर्यात कर रही है। 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी (दोनों राइट हैंड और लेफ्ट हैंड ड्राइव) का निर्यात भारत के निर्यात कारोबार के लिए एक नया अध्‍याय है।

Latest Business News