A
Hindi News पैसा ऑटो होंडा कार्स ने शुरू की नई होंडा सिटी की प्री-बुकिंग, 21,000 रुपए में करवा सकते हैं ऐसे बुकिंग

होंडा कार्स ने शुरू की नई होंडा सिटी की प्री-बुकिंग, 21,000 रुपए में करवा सकते हैं ऐसे बुकिंग

होंडा कार्स इंडिया ने अपनी सबसे लोकप्रिय मिड-साइज सेडान होंडा सिटी के नए संस्करण के लिए प्री-बुकिंग शुक्रवार से शुरू कर दी है। 14 फरवरी को लॉन्‍च करेगी।

होंडा कार्स ने शुरू की नई होंडा सिटी की प्री-बुकिंग, 21,000 रुपए में करवा सकते हैं ऐसे बुकिंग- India TV Paisa होंडा कार्स ने शुरू की नई होंडा सिटी की प्री-बुकिंग, 21,000 रुपए में करवा सकते हैं ऐसे बुकिंग

नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया ने अपनी सबसे लोकप्रिय मिड-साइज सेडान कार सिटी के नए संस्करण के लिए प्री-बुकिंग शुक्रवार से शुरू कर दी है। कंपनी इसे देश में 14 फरवरी को लॉन्‍च करेगी।

कंपनी ने बताया कि उसके लोकप्रिय मॉडल के नए संस्‍करण की प्री-बुकिंग देशभर के ऑथोराइज्‍ड होंडा डीलर्स पर  21,000 रुपए के साथ की जा सकती है।

  • सिटी के नए संस्करण में कंपनी ने नया स्‍टाइलिश लुक दिया है और कई नए फीचर्स जोड़े हैं।
  • इसमें एलईडी लाइट, उन्‍नत सुरक्षा उपकरण, एवीएन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम समेत कई नए फीचर हैं।

होंडा कार्स इंडिया के अध्‍यक्ष और सीईओ योईकीरो यूनो ने कहा कि,

देश में ऑपरेशन शुरू करने से लेकर अब तक होंडा सिटी हमारा सबसे सफल मॉडल रहा है। ग्राहकों के बीच इसने बहुत भरोसा कायम किया है।

  • नई होंडा सिटी 2017 को लॉन्‍च कर इस सफलता की कहानी को आगे बढ़ाते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है।
  • नई होंडा सिटी में 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ही इस्‍तेमाल किया गया है।
  • सबसे पहले होंडा सिटी को जनवरी 1998 में लॉन्‍च किया गया था। तब से यह सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय सेडान बनी हुई है।
  • इसके देश में 6.5 लाख से अधिक ग्राहक हैं।
  • होंडा सिटी की चौथी पीढ़ी, जिसे जनवरी 2014 में लॉन्‍च किया गया था, की 2.24 लाख यूनिट की बिक्री हुई है।

होंडा कार की बिक्री नौ प्रतिशत घटी 

  • होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री जनवरी में नौ प्रतिशत घटकर 15,592 कार रही। पिछले साल इसी माह में यह 17,135 कार थी।
  • कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस अवधि में उसने 982 कारों का निर्यात किया है।

Latest Business News