A
Hindi News पैसा ऑटो जगुआर लैंड रोवर ने लॉन्‍च की नई जगुआर XF, कीमत 49.50 लाख रुपए से शुरू

जगुआर लैंड रोवर ने लॉन्‍च की नई जगुआर XF, कीमत 49.50 लाख रुपए से शुरू

जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने बुधवार को भारत में अपनी नई जगुआर एक्‍सएफ कार लॉन्‍च की है। इसकी कीमत 49.50 लाख रुपए से 62.10 लाख रुपए तक है।

जगुआर लैंड रोवर ने लॉन्‍च की नई जगुआर XF, कीमत 49.50 लाख रुपए से शुरू- India TV Paisa जगुआर लैंड रोवर ने लॉन्‍च की नई जगुआर XF, कीमत 49.50 लाख रुपए से शुरू

मुंबई। टाटा मोटर्स की स्‍वामित्‍व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने बुधवार को भारत में अपनी नई जगुआर एक्‍सएफ कार लॉन्‍च की है। इसकी कीमत 49.50 लाख रुपए से 62.10 लाख रुपए तक है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई एक्‍सएफ की डिलीवरी इस माह के अंत से शुरू की जाएगी।

जेएलआर इंडिया के अध्‍यक्ष रोहित सूरी ने कहा कि

देश में जेएलआर का यह पहला मॉडल है, जिसमें नया पावरट्रेन इंजन लगाया गया है। ऑल न्‍यू 2 लीटर एक्‍सएफ पांच वैरिएंट्स में उपलब्‍ध होगी।

डीजल मॉडल की कीमत (एक्‍स-शोरूम दिल्‍ली)

  • बेस मॉडल प्‍योर की कीमत 49.50 लाख रुपए है
  • प्रेस्‍टीज मॉडल की कीमत 55.90 लाख रुपए है
  • पोर्टफोलियो मॉडल की कीमत 62.10 लाख रुपए है

पेट्रोल मॉडल की कीमत

  • 2 लीटर बेस मॉडल प्रेस्‍टीज की कीमत 55.65 लाख रुपए है
  • पोर्टफोलियो की कीमत 61.85 लाख रुपए है

फीचर्स

  • एक्‍सएफ डीजल वर्जन में 2 लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्‍ड इंजन लगा है, जो 132 किलोवाट की पावर देगा।
  • एडवांस टेक्‍नोलॉजी वाले इस इंजन का वजन पहले की इंजन की तुलना में 20 किलोग्राम कम है
  • यह इंजन अधिक ईंधन किफायती और कार्बन उत्‍सर्जन को कम करने में सक्षम है
  • पेट्रोल वर्जन में 4 सिलेंडर इंजन लगा है जो 177 किलोवाट पावर देगा
  • जगुआर के पोर्टफोलियो में एफ टाइप (शुरुआती कीमत 125 लाख रुपए), स्‍थानीय निर्मित एक्‍सजे (शुरुआती कीमत 99.99 लाख रुपए) और स्‍थानीय निर्मित एक्‍सई(शुरुआती कीमत 39.90 लाख रुपए) है।
  • कंपनी के 22 शहरों में 23 डीलर का नेटवर्क है

Latest Business News