A
Hindi News पैसा ऑटो JLR ने लॉन्‍च की Range Rover Evoque, कीमत 49.10 लाख रुपए से है शुरू

JLR ने लॉन्‍च की Range Rover Evoque, कीमत 49.10 लाख रुपए से है शुरू

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लक्जरी कार कंपनी JLR ने Range Rover Evoque पेश की है जिसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 49.10 लाख रुपए से 67.9 लाख रुपए के बीच है।

The Powerful Machine : JLR ने लॉन्‍च की Range Rover Evoque, कीमत 49.10 लाख रुपए से है शुरू- India TV Paisa The Powerful Machine : JLR ने लॉन्‍च की Range Rover Evoque, कीमत 49.10 लाख रुपए से है शुरू

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली लक्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने नयी पीढ़ी की Range Rover Evoque पेश की है जिसकी दिल्ली के शोरूम में कीमत 49.10 लाख रुपए से 67.9 लाख रुपए के बीच है।

यह भी पढ़ें : Porsche ने भारत में उतारी सबसे सस्‍ती SUV Macan R4, कीमत 76.84 लाख

कंपनी के भारतीय परिचालन के अध्यक्ष रोहित सूरी ने कहा

Range Rover Evoque को भारतीय बाजार में पेश किए जाने के बाद से ही काफी प्रशंसा मिली थी और हमें इसका 2017 मॉडल पेश करते हुए काफी खुशी हो रही है।

यह भी पढ़ें : Toyota Fortuner की बिक्री का आंकड़ा एक लाख के पार, SUV सेगमेंट में बनी हुई है नंबर वन पर

Range Rover Evoque में लगा है दो लीटर का इंगेनियम इंजन 

  • वर्ष 2017 के Range Rover Evoque मॉडल में कंपनी ने नया इंगेनियम दो लीटर डीजल इंजन लगाया है।
  • यह मॉडल छह संस्करणों में उपलब्ध है।

वीडियो में देखिए ट्रेन को खींचती लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट 

जून 2016 में डिस्‍कवरी स्‍पोर्ट मॉडल किया था लॉन्‍च

  • JLR ने जून में डिस्वरी स्‍पोर्ट मॉडल लॉन्‍च किया था।
  • कंपनी ने दावा किया था कि यह कार सबसे पावरफुल है।
  • इसी को दिखाने के लिए कंपनी ने डिस्कवरी स्पोर्ट से 100 टन की ट्रेन को खींचा।
  • इस पावरफुल SUV ने ट्रेन को 10 किलोमीटर तक खींचा।
  • आपको बता दें कि इस ट्रेन का वजन 60 डिस्कवरी स्पोर्ट्स के बराबर था।
  • इसके लिए इस SUV में दो ड्राइवर बैठे थे।
  • जिसमें से एक लैंड रोवर के टेस्ट ड्राइवर कार्ल रिचर्ड्स और दूसरे रोड टु रेल कनवर्जन स्पेशलिस्ट जेम्स प्लैट थे।

Latest Business News