A
Hindi News पैसा ऑटो Jeep लॉन्च करेगी ये जबरदस्त फीचर्स वाली SUV, जानिए क्या है कीमत और बड़े फीचर्स

Jeep लॉन्च करेगी ये जबरदस्त फीचर्स वाली SUV, जानिए क्या है कीमत और बड़े फीचर्स

अमेरिकी ऑटो कंपनी Jeep के भारत में बना जीप कॉम्पास माडल अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च करेगी। इसकी कीमत 25 लाख रुपए हो सकती है।

नई दिल्ली। अमेरिकी ऑटो कंपनी Jeep के भारत में अपने दो ग्‍लोबल स्‍पोर्ट्स यूटिलिटी व्‍हीकल (एसयूवी) जीप ग्रैंड चेरोकी और जीप रैंगलर अनलिमिटेड को लॉन्‍च करने के बाद पहला भारत में बना जीप कॉम्पास मॉडल अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च करेगी।

ये भी पढ़े: Jeep ने लॉन्‍च की रैंगलर और ग्रैंड चेरोकी, कीमत 71.59 लाख से 1.12 करोड़ रुपए

25 लाख रुपए में हो सकती हैं लॉन्च

  • सूत्रों का कहना है कि कॉम्पास का दाम 25 लाख रुपए से कम होगा और एससीए की योजना एसयूवी के मध्यम आकार के बाजार में अपनी पैठ बनाना है।
  • कंपनी का यह मॉडल बीएमडब्ल्यू एक्स 1, हुंदै के टूसों, होंडा सीआर-वी, टोयोटा की फॉच्र्यूनर, फोर्ड की एंडेवर, शेवरले की ट्रेलब्लेजर तथा ऑडी क्यू3 को टक्कर देगा।

फिएट क्राइसलर आटोमोबाइल्स इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक केविल फ्लिन ने कहा, हमने भारत में बनी अपनी एसयूवी को जीप कॉम्पास का नाम दिया है। 2017 के मध्य से इसका विनिर्माण स्थानीय स्तर पर किया जाएगा। कॉम्पास भारत में हमारा पहला स्थानीय स्तर पर बना जीप उत्पाद होगा। हम इसका विनिर्माण पुणे के पास के रंजनगांव कारखाने में करेंगे।

तस्‍वीरों में देखिए कैसी दिखती है जीप रैंगलर

Jeep Wrangler

Jeep Wrangler

Jeep Wrangler

Jeep Wrangler

Jeep Wrangler

Jeep Wrangler

Jeep Wrangler

हाल में Jeep ने लॉन्च की थी ये SUV

  • Jeep ने दो महीने पहले जीप ग्रैंड चेरोकी और जीप रैंगलर अनलिमिटेड को लॉन्‍च किया था।
  • इनकी कीमत 71.59 लाख और 1.12 करोड़ रुपए (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) के बीच है।
  • इंडिया में इन दोनों मॉडल्स को CBU (कम्पलीटली बिल्ट यूनिट) के तौर पर इम्पोर्ट किया जाएगा।
  • जीप ब्रांड ने फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स (एफसीए) के जरिए इंडियन मार्केट में कदम रखा है।
  • जीप ने इन एसयूवी को पहली बार 2016 के दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। कंपनी ने दोनों एसयूवी मॉडल्‍स के तीन वेरिएंट उतारे हैं
  • जीप ग्रैंड चेरोकी के तीन वेरिएंट इंडिया में उतारे गए हैं। चेरोकी लिमिटेड 93.65 लाख, चेरोकी समिट 1.03 करोड़ चीप चेरोकी
  • एसआरटी 1.12 करोड़ रुपए में उपलब्‍ध होंगी।
  • जीप के तीनों मॉडल को सीबीयू यानी पूरी तरह बना-बनाया इम्‍पोर्ट किया जाएगा।
  • अभी यह इंडिया के तीन शहरों में उपलब्‍ध होंगे। गुरुवार से अहमदाबाद में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। सितंबर में यह तीनों एसयूवी
  • नई दिल्‍ली और चेन्‍न्‍ई में भी मिलने लगेंगे।
  • एफसीए इंडिया के प्रेसिडेंट एंड एमडी केविन फ्लायन का कहना है कि कंपनी अक्‍टूबर में मुंबई में आउटलेट खोलेगी। इसके साथ ही
  • दिल्‍ली में दूसरा आउटलेट भी खुलेगा। दिवाली से पहले हैदराबाद, चंडीगढ़, कोच्चि और बेंगलुरु में भी आउटलेट खुल जाएंगे।

रैंगलर अनलिमिटेड की खासियत

  •  रैंगलर अनलिमिटेड (4×4) में 2.8 लीटर इको डीजल, फोर सिलेंडर इंजन लगा है।
  • यह इंजन मैक्सिमम 3600 आरपीएम पर 200 पीएस की पावर देता है।
  • मैक्सिमम टार्क 1600-2600 आरपीएम पर 460 एनएम है।
  • यह मॉडल सिंगल वेरिएंट में 5-स्‍पीड ट्रांसमिशन में उपलब्‍ध है।
  • इस एसयूवी की फ्यूल टैंक कैपिसिटी 85 लीटर की है। यह अधिकतम 12.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

जीप ग्रांड चेरोकी की खासियत

  • चीप ग्रांड चेरोकी के दो वेरिएंट- समिट और लिमिटेड- को 3 लीटर इको डीजल इंजन लगा है।
  • यह इंजन मैक्सिमम 3600 आरपीएम पर 243 पीएस की पावर देता है। वहीं, 2000 आरपीएम पर 570 एनएम का अधिकतम टार्क है।
  • यह पैडल शिफ्ट्स के साथ 8 स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्‍ध होंगे। कंपनी का दावा है कि यह 12.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।

जीप ग्रांड चेरोकी एसआरटी की खासियत-

  • जीप के सभी मॉडल में सबसे पावरफुल ग्रांड चेरोकी एसआरटी है। इसमें 6.4 लीटर का एचईएमआई वी8 इंजन लगा है।
  • यह इंजन 6250 आरपीएम पर 475 पीएस की मैक्सिमम पावर और 4100 आरपीएम पर 624 एनएम की मैक्सिमम टार्क देता है।
  • यह पैडल शिफ्ट के साथ 8 स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्‍ध होगी। यह 5.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

Latest Business News