A
Hindi News पैसा ऑटो महिंद्रा एंड महिंद्रा को लगा झटका, जून तिमाही में 52.60% गिरा एकीकृत शुद्ध मुनाफा

महिंद्रा एंड महिंद्रा को लगा झटका, जून तिमाही में 52.60% गिरा एकीकृत शुद्ध मुनाफा

वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में गिरावट आने से जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 52.56 प्रतिशत गिरकर 894.11 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। 

M&M consolidated PAT declines 52.6 per cent to Rs 894.11 crore in June quarter- India TV Paisa M&M consolidated PAT declines 52.6 per cent to Rs 894.11 crore in June quarter

मुंबई। वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री में गिरावट आने से जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 52.56 प्रतिशत गिरकर 894.11 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 1,884.66 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। 

आलोच्य अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 26,260.64 करोड़ रुपये की तुलना में इस वित्त वर्ष में 26,289.48 करोड़ रुपये रही। कंपनी के कुल वाहनों की बिक्री आलोच्य तिमाही के दौरान पांच प्रतिशत गिरकर 1,23,690 इकाइयों पर आ गयी। इस दौरान ट्रैक्टरों की बिक्री 15 प्रतिशत गिरकर 82,013 इकाइयों पर रही। कंपनी का निर्यात भी 14 प्रतिशत गिरकर 10,923 इकाइयों पर आ गया। 

कंपनी ने कहा कि ऋण की कम उपलब्धता और मानसून में देरी से शहरी तथा ग्रामीण भारत दोनों क्षेत्रों में उपभोक्ता धारणा प्रभावित हुई है। अर्थव्यवस्था के सुस्त पड़ने से यात्री वाहनों की मांग में नरमी जारी रहेगी। कृषि क्षेत्र में संकट तथा वित्त की कम उपलब्धता से हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री गिरी है। भारी वाणिज्यिक वाहनों में 32 प्रतिशत की गिरावट आयी है। यह 23 तिमाहियों की सबसे बड़ी गिरावट है। कंपनी ने परिदृश्य के बारे में कहा कि कंपनियों तथा परिवारों के द्वारा खर्च पर लगाम लगाये रखने से निजी उपभोग प्रभावित होगा। उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि मांग में कमी बरकरार रहेगी।

Latest Business News