A
Hindi News पैसा ऑटो M&M ने की जनवरी से ट्रैक्‍टर की कीमत बढ़ाने की घोषणा, किसानों को लगेगा एक और झटका

M&M ने की जनवरी से ट्रैक्‍टर की कीमत बढ़ाने की घोषणा, किसानों को लगेगा एक और झटका

महिंद्रा एंड महिंद्रा की कृषि उपकरण इकाई ने कहा कि वह 1 जनवरी, 2021 से अपने सभी मॉडल्स के ट्रैक्टर की कीमत बढ़ाने जा रही है।

M&M to hike prices of its tractors from January- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO M&M to hike prices of its tractors from January

नई दिल्‍ली। नए कृषि कानूनों को लेकर पिछले 26 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के लिए अब महिंद्रा एंड महिंद्रा एक बुरी खबर लेकर आई है। कंपनी ने सोमवार को घोषणा की है कि वह अपने ट्रैक्‍टर के सभी मॉडल की कीमत अगले महीने से बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने कहा कि बढ़ी हुई उत्‍पादन लागत के असर को कम करने के लिए उसने अपनी संपूर्ण ट्रैक्‍टर श्रृंखला में मूल्‍यवृद्धि करने का फैसला लिया है।

नियामकीय जानकाारी में महिंद्रा एंड महिंद्रा की कृषि उपकरण इकाई ने कहा कि वह 1 जनवरी, 2021 से अपने सभी मॉडल्‍स के ट्रैक्‍टर की कीमत बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने कहा कि कमोडिटी कीमतों और विभिन्‍न अन्‍य इनपुट कॉस्‍ट बढ़ने के कारण मूल्‍यवृद्धि जरूरी हो गई है। कंपनी ने कहा कि विभिन्‍न मॉडल्‍स की मूल्‍यवृद्धि के बारे में बाद में बताया जाएगा।

पिछले हफ्ते महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इनपुट कॉस्‍ट में वृद्धि के असर को कम करने के लिए एक जनवरी, 2021 से अपने यात्री वाहनों और वाणिज्यिक वाहनों की संपूर्ण श्रृंखला में मूल्‍यव‍ृद्धि का ऐलान किया था। महिंद्रा के अलावा कई अन्‍य वाहन कंपनियां पहले ही अगले महीने से विभिन्न मॉडल के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं।

पिछले सप्ताह रेनो इंडिया ने कहा कि वह जनवरी से सभी मॉडल के दाम में 28,000 रुपये तक की वृद्धि करेगी। इसके अलावा, मारुति सुजुकी, फोर्ड इंडिया और होंडा कार्स कह चुकी हैं कि वे कच्चे माल और अन्य जिंसों की बढ़ी हुई लागत को कम करने के लिए अपने वाहनों के दाम जनवरी से बढ़ाएंगी। दो पहिया वाहन कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने भी कच्चे माल की बढ़ी हुई लागत की भरपाई के लिए अपने वाहनों के दाम में एक जनवरी, 2021 से 1,500 रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की है। 

होंडा की कारें भी होंगी महंगी

जापान की वाहन कंपनी होंडा की अगले महीने से वाहनों के दाम बढ़ाने की योजना है। कंपनी के डीलरों को इस बारे में सूचना दे दी गयी है। वाहन कंपनी भारत में पूर्ण अनुषंगी होंडा कार्स इंडिया लि.
(एचसीआईएल) के जरिये काम कर रही है। कंपनी काम्पैक्ट सेडान अमेज से लेकर महंगी एसयूवी सीआर-वी बेचती है। अमेज की शुरूआती कीमत 6.17 लाख रुपये जबकि सीआरवी की 28.71 लाख (एक्स शोरूम) रुपये है।

कंपनी के एक डीलर ने इसकी पुष्टि की है और कहा कि वह जनवरी से वाहनों के दाम बढ़ा रही है। इसका कारण कच्चे माल की लागत और मुद्रा प्रभाव है। डीलर के अनुसार वाहनों के मॉडल के हिसाब से दाम के बारे में सूचना कंपनी जनवरी की शुरूआत में देगी। इस बारे में संपर्क किए जाने पर कंपनी के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की। लेकिन इसके बारे में कोई और जानकारी नहीं दी।

Latest Business News