A
Hindi News पैसा ऑटो अब ड्रैगन के देश में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्‍च करने की तैयारी में है Mahindra इलेक्ट्रिक

अब ड्रैगन के देश में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्‍च करने की तैयारी में है Mahindra इलेक्ट्रिक

भारत के अलावा ब्रिटेन के बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कारें बेचने वाली कंपनी Mahindra अब चीन के बाजार में दस्‍तक देने की तैयारी कर रही है।

चीन में इलेक्ट्रिक कार लॉन्‍च करने की तैयारी में है Mahindra, 200 चीनी कंपनियों से करेगी प्रतिस्‍पर्धा- India TV Paisa चीन में इलेक्ट्रिक कार लॉन्‍च करने की तैयारी में है Mahindra, 200 चीनी कंपनियों से करेगी प्रतिस्‍पर्धा

नई दिल्‍ली। भारत के अलावा ब्रिटेन के बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कारें बेचने वाली कंपनी Mahindra इलेक्ट्रिक अब चीन के बाजार में दस्‍तक देने की तैयारी कर रही है। ब्लूमबर्ग से Mahindra इलेक्ट्रिक के सीईओ अरविंद मैथ्यू की बातचीत के दौरान इसके संकेत मिले। मैथ्यू ने कहा, ‘चीन एक आकर्षक बाज़ार है और यहां हर रेंज की इलेक्ट्रिक कारें, टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और बसें मौजूद हैं। हम यहां लंबे समय से नजरें बनाए हुए हैं।’

यह भी पढ़ें : ये कंपनियां ला रही है एक बार चार्ज होने पर 500 किमी चलने वाली Electric Car, जानिए कब होंगी लॉन्च

ब्रिटेन और भारत के बाजारों में है Mahindra इलेक्ट्रिक की उपस्थिति

  • Mahindra भारतीय बाज़ार के अलावा ब्रिटेन में इलेक्ट्रिक कारें बेच रही है।
  • घरेलू बाज़ार में Mahindra की ई2ओ हैचबैक और ई-वेरिटो सेडान मौजूद है।
  • ई2ओ ब्रिटेन में भी बिक रही है। कंपनी की योजना इस साल के अंत तक दो नए इलेक्ट्रिक वाहन बााजार में उतारने की है।

यह भी पढ़ें : बड़ी भी और दमदार भी, ये हैं भारतीय सड़कों पर मौजूद चीते सी फुर्तीली लग्जरी SUV

लगभग 200 चीनी कंपनियों से करनी होगी प्रतिस्‍पर्धा

  • चीन में महिन्द्रा के उतरने की संभावनाओं को टटोला जाए तो कई बातें नज़र आती हैं।
  • पहली बात तो यह कि Mahindra को टैक्स और इंपोर्ट ड्यूटी बचाने के लिए चीन में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगानी होगी।
  • चीन में इंपोर्टेड वाहनों पर 25 फीसदी कस्टम टैक्स लगता है।
  • स्थानीय साझेदार मिलने के बाद कंपनी को इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली करीब 200 चीनी कंपनियों से प्रतियोगिता करनी होगी।

चीनी सरकार और प्रशासन ने प्रदूषण से निपटने और ऊर्जा सुरक्षा के लिए साल 2020 तक 50 लाख इलेक्ट्रिक, प्लग-इन हाइब्रिड और फ्यूल सेल से चलने वाले वाहनों को सड़कों पर उतारने का लक्ष्य रखा है।

Latest Business News