A
Hindi News पैसा ऑटो लगातार घट रहे इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम, अब महिंद्रा की ये कार 80 हजार रुपये हुई सस्ती

लगातार घट रहे इलेक्ट्रिक वाहनों के दाम, अब महिंद्रा की ये कार 80 हजार रुपये हुई सस्ती

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को बैटरी चालित ई-वेरिटो की कीमत 80 हजार रुपये तक कम कर दी। कंपनी ने ई-वाहनों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दर में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए यह फैसला किया है।

Mahindra & Mahindra cuts E Verito Price by up to rs 80k- India TV Paisa Image Source : SOCIAL MEDIA Mahindra & Mahindra cuts E Verito Price by up to rs 80k

नयी दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शुक्रवार को बैटरी चालित ई-वेरिटो की कीमत 80 हजार रुपये तक कम कर दी। कंपनी ने ई-वाहनों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दर में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए यह फैसला किया है। जीएसटी दर में कटौती की घोषणा के बाद महिंद्रा ई-वेरिटो की कीमत 10.71 लाख रुपये होगी।

ये भी पढ़ें : Hyundai ने कोना इलेक्ट्रिक की कीमत 1.58 लाख रुपए घटाई, नई कीमत है 23.71 लाख रुपए

कंपनी ने बिजली चालित तिपहिया ट्रियो के दाम में भी 20,000 रुपये की कमी की है। इस वाहन की कीमत (सड़क पर) 2.05 लाख रुपये होगी। वहीं इंजीनियरिंग कंपनी ग्रीव्स कॉटन की अनुषंगी एम्पीयर व्हीकल्स ने ई-स्कूटरों के दाम में प्रति इकाई 3,000-5,000 रुपये की कटौती की है।

ये भी पढ़ें : टाटा मोटर्स ने Tigor EV की कीमतें 80,000 रुपये तक घटाईं, जानिए क्या हैं नई कीमतें

पिछले सप्ताह उच्चाधिकार प्राप्त जीएसटी परिषद ने ई-वाहनों पर जीएसटी की दर को 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने का निर्णय किया था। परिषद ने ई-वाहन चार्जर पर भी जीएसटी को घटाकर 18 प्रतिशत से पांच प्रतिशत करने का फैसला किया था।

Latest Business News