A
Hindi News पैसा ऑटो महिंद्रा ने बिना ड्राइवर के चलने वाले ट्रैक्टर से उठाया पर्दा, अगले साल बाजार में होगा उपलब्ध

महिंद्रा ने बिना ड्राइवर के चलने वाले ट्रैक्टर से उठाया पर्दा, अगले साल बाजार में होगा उपलब्ध

ट्रैक्टर में जियोफेंस लॉक लगा हुआ है जो इसे खेत की मेंढ़ के अंदर रहने में मदद करता है, इसे टैबलेट की मदद से दूरदराज के इलाकों में कंट्रोल किया जा सकता है।

महिंद्रा ने बिना ड्राइवर के चलने वाले ट्रैक्टर से उठाया पर्दा, अगले साल बाजार में होगा उपलब्ध- India TV Paisa महिंद्रा ने बिना ड्राइवर के चलने वाले ट्रैक्टर से उठाया पर्दा, अगले साल बाजार में होगा उपलब्ध

चेन्नई: देश की बड़ी ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने देश में बिना ड्राइवर के चलने वाले पहले वाहन से पर्दा उठा दिया है। हालांकि यह वाहन कोई कार नहीं बल्कि एक ट्रैक्टर है। कंपनी ने मंगलवार को चेन्नई में अपने ड्राइवर लेस ट्रैक्टर से पर्दा उठाया। कंपनी ने इसे अपनी चेन्नई स्थित रिसर्च वैली में डिजायन और डेवलप किया है। कंपनी के मुताबिक 2018 की शुरुआत में इसे बाजार में उतारा जाएगा।

इंडिया टीवी पैसा को कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवरलेस ट्रैक्टर के आने से खेतीबाड़ी का काम ज्यादा प्रोडक्टिव और ज्यादा फायदेमंद हो जाएगा। कंपनी के मुताबिक ड्राइवरलेस ट्रैक्टर से खेतीबाड़ी का भविष्य तरह बदल जाएगा, उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और दुनियाभर में खाद्यान्न उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा जिससे खाने की बढ़ती वैश्विक जरूरत पूरा हो सकेगी।

इंडिया टीवी पैसा को मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर में इस तरह की तनकीक अपनाई गई है जिसकी मदद से दूरदराज के खेतों में भी यह खेतीबाड़ी के विशेष काम कर सकता है। कंपनी भारत के अलावा इसे अमेरिका और जापान जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी लॉन्च करेगी। कंपनी इसे 20 हॉर्स पॉवर से लेकर 100 हॉर्स पावर के अलग अलग मॉडल्स में उतारने की योजना बना रही है।

ट्रैक्टर में जियोफेंस लॉक लगा हुआ है जो इसे खेत की मेंढ़ के अंदर बने रहने में मदद करता है, ट्रैक्टर को टैबलेट की मदद से दूरदराज के इलाकों में कंट्रोल किया जा सकता है। ट्रैक्टर में जीपीएस आधारित ऑटोस्टीर टेक्नोलॉजी लगी हुई है जो इसे एक सीधी लाइन में चलने में मदद करती है। इसमें एक ऑटो लिफ्ट भी लगी हुई है जो खेती के समय औजारों को अपने आप खेत जोतने के लिए नीचे कर देगी और काम पुरा होने के बाद औजारों को अपने आप ऊपर उठा लेगी। बिना ड्राइवर के खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर में कई तकनीक को इस्तेमाल किया गया है।

Latest Business News