A
Hindi News पैसा ऑटो मारुति 3 मार्च को लॉन्च करेगी पहली बूस्टरजेट इंजन वाली बलेनो RS, कीमत 5.11 लाख से शुरू

मारुति 3 मार्च को लॉन्च करेगी पहली बूस्टरजेट इंजन वाली बलेनो RS, कीमत 5.11 लाख से शुरू

मारुति सुजुकी 3 मार्च को अपनी पहली बूस्टरजेट इंजन वाली प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो RS को लॉन्च करेगी। इसकी कीमत 5.11 से 8.16 लाख रुपए के बीच है।

मारुति 3 मार्च को लॉन्च करेगी पहली बूस्टरजेट इंजन वाली बलेनो RS, सिर्फ 11 हजार रुपए में करें बुक- India TV Paisa मारुति 3 मार्च को लॉन्च करेगी पहली बूस्टरजेट इंजन वाली बलेनो RS, सिर्फ 11 हजार रुपए में करें बुक

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी 3 मार्च को अपनी पहली बूस्टरजेट इंजन वाली प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो RS को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस कार की कीमत 5.11 से 8.16 लाख रुपए के बीच रखी है। नई बलेनो पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी। इस कार की बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है। आप इस कार की ऑनलाइन बुकिंग सिर्फ 11,000 रुपए में कर सकते हैं।

ऐसे करें बुकिंग    

कंपनी 3 मार्च को लॉन्च करेगी। हालांकि, इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। बलेनो RS की ऑनलाइन बुकिंग आप महज 11,000 रुपए में करा सकेंगे। इस कार को बुक करने के लिए आपको Nexaexperience.Com वेबसाइट विजिट करना होगा। नई बलेनो RS वेरिएंट कंपनी की प्रीमियम डिस्ट्रीब्यूशन चेन नेक्सा द्वारा ही बेचा जाएगा।

बूस्टरजेट इंजन वाली पहली कार

  • नई बलेनो RS में 1.0 लीटर का बूस्टरजेट इंजिन दिया गया है।
  • मारुति भारत में पहली बार अपनी कार में इस इंजन को लगा रही है।
  • यह इंजन हलका और पावफुल है। कंपनी का दावा है कि यह हैचबैक सेगमेंट की सबसे तेज कार होगी।
  • कार का इंजिन 150 Nm का टार्क पैदा करेगा।
  • वहीं, 5 स्पीड ट्रांस्मिशन वाला गियर बॉक्स भी दिया जाएगा।

तस्वीरों में देखिए फोर्ड की ड्राइवरलैस कार

ford driverless car

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

डिजाइन और फीचर्स पर एक नजर

  • नए वेरिएंट को स्पोर्टी बनाने के लिए इसके इसके डिजाइन में थोड़े बदलाव किए गए हैं।
  • वहीं कंपनी का दावा है कि कार में कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
  • वहीं कंपनी का दावा है कि उसने सेफ्टी के मद्देनजर कार में कई नए फीचर्स दिए हैं।
  • इसमें पेडेस्ट्रेन सेफ्टी, साइड इंपैक्ट, फ्रंटल ऑफसेट इंपैक्ट और दो एयरबैग्स भी दिए गए हैं।
  • अगर कार के लुक की बात करें तो फ्रंट और रियर बंपर में नयापन दिया गया है।
  • इसमें र्स्‍पोटी बकट सीट, फ्लैट बॉटम यूनिट स्टीयरिंग व्हील, मामूली चेंज किया डेशबोर्ड, एप्पल कारप्‍ले सर्पोट के साथ र्स्‍माटप्‍ले सिस्‍टम आदि भी नए वेरिएंट में मिल सकता है।
  • पेट्रोल इंजन की माइलेज 21.4 kmpl और डीजल इंजन का माइलेज 27.39 kmpl का होगा।

Latest Business News