A
Hindi News पैसा ऑटो Maruti Suzuki Feb 2020 Sales: मारुति की वाहन बिक्री फरवरी में एक प्रतिशत घटकर 1,47,110 इकाई रही

Maruti Suzuki Feb 2020 Sales: मारुति की वाहन बिक्री फरवरी में एक प्रतिशत घटकर 1,47,110 इकाई रही

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की फरवरी में बिक्री 1.1 प्रतिशत घटकर 1,47,110 इकाई रह गई।

Maruti Suzuki sales, MSI February Sales- India TV Paisa Maruti Suzuki sales dip 1 per cent in February 2020 to 1,47,110 units

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की फरवरी में बिक्री 1.1 प्रतिशत घटकर 1,47,110 इकाई रह गई। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 1,48,682 वाहन बेचे थे। मारुति ने रविवार को जारी बयान में कहा कि फरवरी, 2020 में उसकी घरेलू बिक्री 1.6 प्रतिशत घटकर 1,36,849 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,39,100 इकाई रही थी। 

Maruti Suzuki February 2020 Sales

समीक्षाधीन महीने में मारुति सुजुकी इंडिया कंपनी की छोटी कारों आल्टो और वैगन आर की बिक्री 11.1 प्रतिशत बढ़कर 27,499 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 24,751 इकाई थी। वहीं कॉम्पैक्ट खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 3.9 प्रतिशत घटकर 69,828 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 72,678 इकाई रही थी। मध्यम वाहन खंड में कंपनी की सियाज कार की बिक्री घटकर 2,544 इकाई रही, जो फरवरी, 2019 में 3,084 इकाई रही थी। 

हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 3.5 प्रतिशत बढ़कर 22,604 इकाई रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 21,834 इकाई रही थी। फरवरी में कंपनी का निर्यात 7.1 प्रतिशत बढ़कर 10,261 इकाई पर पहुंच गया। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 9,582 वाहनों का निर्यात किया था।

Latest Business News