A
Hindi News पैसा ऑटो जनवरी के मुकाबले फरवरी में Maruti ने बेची 10 फीसदी कम कारें, सेल्स 1.44 लाख यूनिट से गिरकर 1.30 लाख यूनिट रही

जनवरी के मुकाबले फरवरी में Maruti ने बेची 10 फीसदी कम कारें, सेल्स 1.44 लाख यूनिट से गिरकर 1.30 लाख यूनिट रही

देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti की सेल फरवरी में गिर गई है। जनवरी के मुकाबले फरवरी में कंपनी ने 10 फीसदी कम कारें बेची है।

जनवरी के मुकाबले फरवरी में Maruti ने बेची 10 फीसदी कम कारें, सेल्स 1.44 लाख यूनिट से गिरकर 1.30 लाख यूनिट- India TV Paisa जनवरी के मुकाबले फरवरी में Maruti ने बेची 10 फीसदी कम कारें, सेल्स 1.44 लाख यूनिट से गिरकर 1.30 लाख यूनिट

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सेल फरवरी में गिर गई है। जनवरी के मुकाबले फरवरी में कंपनी ने 10 फीसदी कम कारें बेची है। इसका मतलब साफ है कि जनवरी में कंपनी की कुल सेल्स 1,44,396 यूनिट थी। जो कि फरवरी में गिरकर 130280 यूनिट पर आ गई है। हालांकि, सालाना आधार कंपनी की बिक्री 11 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। साल दर साल आधार पर फरवरी में मारुति सुजुकी की बिक्री 11.1 फीसदी बढ़कर 1.30 लाख यूनिट रही है। पिछले साल फरवरी में मारुति सुजुकी ने कुल 1.17 लाख वाहन बेचे थे।

एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी

  • मारुति सुजुकी के एक्सपोर्ट में भी उछाल देखने को मिला है।
  • सालाना आधार पर फरवरी में मारुति सुजुकी का एक्सपोर्ट 2.2 फीसदी बढ़कर 9545 यूनिट रहा है।
  • पिछले साल फरवरी में मारुति सुजुकी ने 9336 वाहनों का एक्सपोर्ट किया था।

मारुति ने जनवरी में बेचीं थी 1.44 लाख कार

  • देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कारों की जनवरी में बिक्री 1,44,396 वाहन रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,13,606 वाहन थी।
  • कंपनी ने एक बयान में बताया कि जनवरी में उसकी घरेलू बिक्री 25.9 प्रतिशत बढ़कर 1,33,934 वाहन रही, जो पिछले साल 1,06,383 वाहन थी।
  • समीक्षावधि में कंपनी का निर्यात 44.8 प्रतिशत बढ़कर 10,462 वाहन रहा, जो पिछले साल इसी माह में 7,223 वाहन था।

तस्‍वीरों में देखिए मारुति की अन्‍य कारें

Maruti cars

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Latest Business News