A
Hindi News पैसा ऑटो जनवरी में ऑटो कंपनियों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, मारुति ने बेचीं 1.44 लाख कार

जनवरी में ऑटो कंपनियों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, मारुति ने बेचीं 1.44 लाख कार

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति की बिक्री जनवरी में 27 फीसदी से अधिक बढ़कर 1.44 लाख कार रही है। आकर्षक ऑफर, डिस्‍काउंट और सस्‍ते लोन।

Car Sales January 2017: जनवरी में ऑटो कंपनियों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, मारुति ने बेचीं 1.44 लाख कार- India TV Paisa Car Sales January 2017: जनवरी में ऑटो कंपनियों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार, मारुति ने बेचीं 1.44 लाख कार

नई दिल्ली। पिछले साल नोटबंदी की मार झेल रही ऑटो कंपनियों के लिए साल 2017 की शुरुआत बेहतर हुई है। जनवरी माह में ऑटो कंपनियों की बिक्री ने अच्‍छी रफ्तार पकड़ी है। आकर्षक ऑफर, डिस्‍काउंट और बैंकों द्वारा लोन सस्‍ते करने से कारों की बिक्री बढ़ने में काफी मदद मिली है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति की बिक्री जनवरी में 27 फीसदी से अधिक बढ़कर 1.44 लाख कार रही है।

मारुति ने एक महीने में बेचीं 1.44 लाख कार

  • देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कारों की जनवरी में बिक्री 27.1 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,44,396 वाहन रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 1,13,606 वाहन थी।
  • कंपनी ने एक बयान में बताया कि जनवरी में उसकी घरेलू बिक्री 25.9 प्रतिशत बढ़कर 1,33,934 वाहन रही, जो पिछले साल 1,06,383 वाहन थी।
  • समीक्षावधि में कंपनी का निर्यात 44.8 प्रतिशत बढ़कर 10,462 वाहन रहा, जो पिछले साल इसी माह में 7,223 वाहन था।

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री में 21 प्रतिशत वृद्धि 

  • टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की जनवरी माह में घरेलू बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 10,336 वाहन रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 8,511 वाहन थी।
  • कंपनी के निदेशक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) एन. राजा ने एक बयान में कहा कि तीन महीने की नोटबंदी के बाद अब बाजार में सुधार दिखाई दे रहा है और ग्राहकों की ओर से पूछताछ बढ़ी है।
  • इस अवधि में कंपनी ने इटियोस श्रृंखला की 916 कारों का निर्यात किया। पिछले साल यह आंकड़ा 745 वाहन था।

अशोक लीलैंड की बिक्री में सात प्रतिशत वृद्धि 

  • हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लीलैंड की जनवरी में बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 14,872 वाहन रही, पिछले साल इसी अवधि में यह 13,886 वाहन थी।
  • कंपनी ने एक बयान में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसके भारी और मध्यम श्रेणी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 12,056 वाहन रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 11,208 वाहन थी।
  • कंपनी के हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जनवरी में पांच प्रतिशत बढ़कर 2816 वाहन रही, जो पिछले साल इस दौरान 2678 वाहन थी।

निसान इंडिया की जनवरी में 4,346 कारें बिकी 

  • निसान मोटर इंडिया की जनवरी में घरेलू बिक्री 62.89 प्रतिशत बढ़कर 4,346 वाहन रही, जबकि पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 2,668 वाहन बेचे थे।
  • कंपनी के प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा ने बताया कि बाजार की चुनौतीपूर्ण गतिविधियों के बावजूद नए साल में एक सकारात्मक तरीके से काम करना शुरू किया था।
  • जनवरी में निसान और डैटसन ब्रांडो को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
  • कंपनी के सभी तरह के वाहनों की बिक्री इस महीने में अच्छी रही है।

महिंद्रा की बिक्री 10 प्रतिशत घटी

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री जनवरी में 10 प्रतिशत घटकर 39,303 वाहन रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 43,789 वाहन थी।
  • कंपनी ने एक बयान में बताया कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री नौ प्रतिशत घटकर 37,042 वाहन रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 40,693 वाहन थी।
  • आलोच्य अवधि में कंपनी का निर्यात 27 प्रतिशत घटकर 2,261 वाहन रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 3,096 वाहन थी।

टाटा मोटर्स की बिक्री में एक प्रतिशत गिरावट

  • टाटा मोटर्स की जनवरी में कुल बिक्री एक प्रतिशत गिरकर 46,349 वाहन रही है जो पिछले साल इसी अवधि में 47,035 वाहन थी।
  • कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसके वाणिज्यिक एवं यात्री वाहनों की जनवरी में घरेलू बिक्री 41,428 वाहन रही है।
  • इसमें यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 12,907 वाहन और वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत घटकर 28,521 वाहन रही है।
  • कंपनी का निर्यात भी इस दौरान 13 प्रतिशत घटकर 4,921 वाहन रहा है जो पिछले साल 5,637 वाहन था।

Latest Business News