A
Hindi News पैसा ऑटो पैसेंजर कार बाजार में अल्‍टो की बादशाहत को लगा झटका, अप्रैल में बेस्‍ट सेलिंग मॉडल बनी मारुति स्विफ्ट

पैसेंजर कार बाजार में अल्‍टो की बादशाहत को लगा झटका, अप्रैल में बेस्‍ट सेलिंग मॉडल बनी मारुति स्विफ्ट

मारुति सुजुकी इंडिया की हैचबैक स्विफ्ट ने अप्रैल में अल्‍टो की बादशाहत को खत्‍म करते हुए घरेलू कार मार्केट में बेस्‍ट सेलिंग कार का दर्जा हासिल किया है।

पैसेंजर कार बाजार में अल्‍टो की बादशाहत को लगा झटका, अप्रैल में बेस्‍ट सेलिंग मॉडल बनी मारुति स्विफ्ट- India TV Paisa पैसेंजर कार बाजार में अल्‍टो की बादशाहत को लगा झटका, अप्रैल में बेस्‍ट सेलिंग मॉडल बनी मारुति स्विफ्ट

नई दिल्‍ली। मारुति सुजुकी इंडिया की हैचबैक स्विफ्ट (Swift) ने अप्रैल में अल्‍टो (Alto) की बादशाहत को खत्‍म करते हुए घरेलू पैसेंजर कार मार्केट में बेस्‍ट सेलिंग कार का दर्जा हासिल किया है। कई सालों बाद ऐसा हुआ है कि मारुति की अल्‍टो पहले नंबर से नीचे आई है।

अप्रैल में तीसरे स्‍थान पर मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो रही। इसकी 17,530 यूनिट बिकीं। पिछले साल अप्रैल में यह आठवें स्‍थान पर थी। चौथे स्‍थान पर मारुति की वैगन आर रही और इसकी 16,348 यूनिट बिकी। अप्रैल 2016 में इसकी 15,323 यूनिट बिकी थीं।  हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की हैचबैक इलाइट आई20 पांचवें स्‍थान पर ही और इसकी 12,668 यूनिट बिकीं। पिछले साल समान महीने में इसकी 11,147 यूनिटी बिकी थीं। हुंडई के कॉम्‍पैक्‍ट कार ग्रांड आई10 12,001 यूनिट बिक्री के साथ छठवें स्‍थान पर रही। अप्रैल 2016 में इसकी 9,840 यूनिट की बिक्री हुई थी।

मारुति की विटारा ब्रेजा अप्रैल 2017 में सातवें स्‍थान पर है। इस माह में इसकी 10,653 यूनिट बिकी हैं, आठवें स्‍थान पर हुंडई की क्रेटा रही और इसकी 9,213 यूनिट बिकी हैं। मारुति की टैक्‍सी सेगमेंट सेडान डिजायर टूर नौंवे स्‍थान पर है, इसकी 8,606 यूनिट बिकी हैं, जबकि दसवें स्‍थान पर मारुति की सेलेरियो रही। अप्रैल 2017 में इसकी 8,425 यूनिट बिकी हैं।

Latest Business News