A
Hindi News पैसा ऑटो नोटबंदी से मुश्किल में लक्‍जरी कार कंपनियां, मर्सीडीज को बिक्री थमने का अनुमान

नोटबंदी से मुश्किल में लक्‍जरी कार कंपनियां, मर्सीडीज को बिक्री थमने का अनुमान

8 नवंबर को शुरू हुई नोटबंदी और कालेधन पर लगाम लगाने की सरकार की कोशिशों से मर्सीडीज जैसी लक्‍जरी कार कंपनियां मुश्किल में घिरती नजर आ रही हैं।

नोटबंदी से मुश्किल में लक्‍जरी कार कंपनियां, मर्सीडीज को बिक्री थमने का अनुमान- India TV Paisa नोटबंदी से मुश्किल में लक्‍जरी कार कंपनियां, मर्सीडीज को बिक्री थमने का अनुमान

नयी दिल्ली। 8 नवंबर को शुरू हुई नोटबंदी और कालेधन पर लगाम लगाने की सरकार की कोशिशों से लक्‍जरी कार कंपनियां मुश्किल में घिरती नजर आ रही हैं।

जर्मन कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने आज कहा कि मुख्य रूप से नोटबंदी के असर को देखते हुए उसे इस साल भारत में अपनी कार बिक्री स्थिर रहने का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कंपनी ने बिक्री में दहाई प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया था।

कंपनी ने पिछले साल 13,502 गाडि़यां बेची थी। कंपनी को 2017 में हालांकि बिक्री में दहाई प्रतिशत की बढोतरी का अनुमान है।

यह भी पढ़ें : फॉक्सवेगन ने 26 लाख रुपए में उतारी POLO GTI , भारत में बिकेंगी सिर्फ 99 कारें

तस्‍वीरों में देखिए लक्‍जरी कारों के बीच मुकाबला

Audi BMW Jaguar Merc

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

नोटबंदी का बुरा असर

मर्सीडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक रोलांड फोल्गर ने यहां संवाददाताओं से कहा,अक्तूबर में हम दिल्ली एनसीआर में डीजल वाहनों पर प्रतिबंध से निकले और पिछले साल की तुलना में दहाई प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद कर रहे थे लेकिन नोटबंदी का असर पड़ा।

Built like a tank: मर्सिडीज ने 10.5 करोड़ में लॉन्‍च की मेबैक S 600 गार्ड, बैटल टैंक से भी मजबूत है ये कार

दीर्घकाल में होगा फायदेमंद

फोल्गर ने कहा, अगर हम पिछले साल जितने भी वाहन बेच पाए तो भाग्यशाली होंगे। फोल्गर ने हालांक सरकार के नोटबंदी के कदम का समर्थन किया और कहा कि यह दीर्घकालिक स्तर पर फायदेमंद होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगला साल बेहतर होगा।

Latest Business News