A
Hindi News पैसा ऑटो टाटा नेक्‍सन को मिली 5 स्‍टार एडल्‍ट सेफ्टी रेटिंग, महिंद्रा मराजो है इससे पीछे

टाटा नेक्‍सन को मिली 5 स्‍टार एडल्‍ट सेफ्टी रेटिंग, महिंद्रा मराजो है इससे पीछे

टाटा मोटर्स की एसयूवी नेक्सन को सुरक्षा रेटिंग देने वाली इकाई ग्लोबल एनसीएपी ने वयस्कों के संबंध में पांच सितारा रेटिंग दी है, जबकि महिंद्रा की मराजो को इसी श्रेणी में चार सितारा रेटिंग मिली है।

tata nexon- India TV Paisa Image Source : TATA NEXON tata nexon

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की एसयूवी नेक्‍सन को सुरक्षा रेटिंग देने वाली इकाई ग्लोबल एनसीएपी ने वयस्कों के संबंध में पांच सितारा रेटिंग दी है, जबकि महिंद्रा की मराजो को इसी श्रेणी में चार सितारा रेटिंग मिली है। 

टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वैश्विक स्तर पर सुरक्षा प्रमाणपत्र देने वाली इकाई ग्लोबर एनसीएपी ने उसकी एसयूवी नेक्सन को वयस्कों के लिए पांच सितारा रेटिंग दी है। हालांकि बच्चों के लिए इसे तीन सितारा रेटिंग दी गई है। 

ग्लोबल एनसीएपी कार की टक्कर कराकर सुरक्षा परीक्षण करता है। इसमें कार के ढांचे की एकरूपता और संपूर्ण सुरक्षा की समीक्षा की जाती है। कार का परीक्षण सामने से टक्कर और दोनों तरफ से टक्कर करके किया जाता है। 

इसी बीच यूटिलिटी वाहन बनाने वाली घरेलू कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी एक बयान में जानकारी दी कि उसकी एमयूवी मराजो को ग्लोबल एनसीएपी से वयस्क श्रेणी में चार सितारा सुरक्षा रेटिंग दी गई है। 

Latest Business News