A
Hindi News पैसा ऑटो निसान ने नई सनी पेश की, कीमत 7.91 लाख रुपए से शुरू

निसान ने नई सनी पेश की, कीमत 7.91 लाख रुपए से शुरू

निसान ने अपनी मध्यम आकार की सेडान कार सनी का नया मॉडल बाजार में उतारा है। इसका दिल्ली में एक्स-शो रूम दाम 7.91 लाख रुपए से शुरू है।

निसान ने नई सनी पेश की, कीमत 7.91 लाख रुपए से शुरू- India TV Paisa निसान ने नई सनी पेश की, कीमत 7.91 लाख रुपए से शुरू

नई दिल्ली। जापान की वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी निसान ने अपनी मध्यम आकार की सेडान कार सनी का नया मॉडल बाजार में उतारा है। इसका दिल्ली में एक्स-शो रूम दाम 7.91 लाख रुपए से शुरू है। नई सनी पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल की शुरुआती कीमत 7.91 लाख रुपए होगी। वहीं डीजल कार की शुरुआत 8.8 लाख रुपए से होगी।

निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक अरुण मल्होत्रा ने कहा, निसान इंडिया लगातार हमारे ग्राहकों की आवाज सुन रहा है। नई सनी 2017 इसका बेहतर उदाहरण है। इसमें कार के अंदर जगह ज्यादा है, चलाने में सुविधाजनक है और इसका इंजन कम ईंधन खपत वाला है।

पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प में उपलब्ध

कंपनी ने कहा है कि नई सनी कार पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों तरह के विकल्प में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन वाली कार में 1,498 सीसी का इंजन होगा जबकि डीजल मॉडल में 1,461सीसी का इंजन लगाया गया है।

तस्‍वीरों में देखिए हुंडई की क्रेटा, ट्यूसॉन और सेंटा-फे के बीच मुकाबला

Hyundai SUV

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

नई सनी की कीमत पर एक नजर

  • पेट्राल सनी की कीमत 7.91 से लेकर 10.89 लाख रुपए तक है जबकि डीजल सनी की कीमत 8.8 लाख से लेकर 10.76 लाख रुपए तक है।
  • निसान की कारों में सनी उसकी प्रमुख सेडान कार है।
  • दुनियाभर में इस कार की बिक्री 1.60 करोड़ इकाई रही है।
  • भारत में निसान के दो ब्रांड हैं। निसान और डाटसुन।
  • इन दोनों ही ब्रांड के तहत कई तरह के मॉडल बाजार में हैं जिनमें प्रवेश स्तर की छोटी कार डाटसुन रेडिगो से लेकर एसयूवी निसान टेरेनो शामिल है।

Latest Business News