A
Hindi News पैसा ऑटो यात्री वाहनों की रिटेल बिक्री अगस्‍त में 7 प्रतिशत घटी, फाडा ने की प्रोत्‍साहन पैकेज की मांग

यात्री वाहनों की रिटेल बिक्री अगस्‍त में 7 प्रतिशत घटी, फाडा ने की प्रोत्‍साहन पैकेज की मांग

प्रवेश स्तर की यात्री कारों की अच्छा मांग रही। कोरोना वायरस महामारी में लोग अपने खुद के वाहनों को प्राथमिकता दे रहे हैं।

Passenger vehicle retail sales fall 7 pc in August: FADA- India TV Paisa Image Source : SMESTREET Passenger vehicle retail sales fall 7 pc in August: FADA

नई दिल्‍ली। वाहन डीलरों के संगठन फाडा ने बुधवार को कहा कि अगस्त में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री एक साल पहले के इसी माह की बिक्री के मुकाबले 7.12 प्रतिशत घटकर 1,78,513 वाहन रही। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के मुताबिक एक साल पहले अगस्त में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 1,92,189 इकाई रही थी। फाडा देश के 1,450 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में से 1,242 आरटीओ से वाहन पंजीकरण आंकड़े जुटाता है। वहीं अगस्त 2020 में दुपहिया वाहनों की बिक्री 28.71 प्रतिशत घटकर 8,98,775 इकाई रही। अगस्त 2019 में 12,60,722 दुपहिया बिके थे।

वाणिज्यिक वाहनों की यदि बात की जाए तो अगस्त में इनकी बिक्री 57.39 प्रतिशत घटकर 26,536 वाहनों की रही। अगस्त 2019 में 62,270 वाणिज्यिक वाहन बिके थे। तिपहिया वाहनों की बिक्री भी आलोच्य अवधि में 69.51 प्रतिशत घटकर 16,857 पर रही, जबकि एक साल पहले अगस्त में 55,293 तिपहिया बिके थे। कुल मिलाकर सभी तरह के वाहनों की बिक्री अगस्त 2020 में एक साल पहले इसी माह के मुकाबले 26.81 प्रतिशत घटकर 11,88,087 वाहनों की रही। एक साल पहले अगस्त में 16,23,218 वाहन बिके थे।

फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा कि सरकार के अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए लॉकडाउन खोलने के प्रयास जारी रहने से अगस्त के बिक्री आंकड़े इससे पिछले महीने के मुकाबले अच्छे रहे हैं। गुलाटी ने कहा कि जो ग्राहक वाहन खरीदने की तैयारी में थे उन्होंने अंतत: जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी त्योहारों में खरीदारी की है। प्रवेश स्तर की यात्री कारों की अच्छा मांग रही। कोरोना वायरस महामारी में लोग अपने खुद के वाहनों को प्राथमिकता दे रहे हैं।

गुलाटी ने कहा कि फाडा सरकार से एक बार फिर मांग बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा करने का आग्रह करता है। इसके साथ ही उसे दुपहिया वाहनों पर माल एवं सेवाकर कर (जीएसटी) दर घटने की घोषणा की भी प्रतीक्षा है। हम प्रोत्साहन आधारित वाहन कबाड़ नीति की भी काफी समय से प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन दोनों उपायों से दुपहिया, मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की मांग को प्रोत्साहन मिलेगा।

Latest Business News