A
Hindi News पैसा ऑटो सितंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 20 फीसदी बढ़कर चार साल के उच्चतम स्तर पर, मोटरसाइकिल की बिक्री में 16.33 फीसदी का इजाफा

सितंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 20 फीसदी बढ़कर चार साल के उच्चतम स्तर पर, मोटरसाइकिल की बिक्री में 16.33 फीसदी का इजाफा

घरेलू पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री सितंबर में 19.92 फीसदी बढ़ी। रिकॉर्ड बिक्री के साथ कुल बिक्री साढ़े चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।

सितंबर में गाड़ियों की बिक्री 20 फीसदी बढ़कर चार साल के उच्चतम स्तर पर, मारुति बनी लोगों की पहली पसंद- India TV Paisa सितंबर में गाड़ियों की बिक्री 20 फीसदी बढ़कर चार साल के उच्चतम स्तर पर, मारुति बनी लोगों की पहली पसंद

नई दिल्ली। देश में घरेलू पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री सितंबर में 19.92 फीसदी बढ़ी। यूटिलिटी व्हीकल्स सेगमेंट में रिकॉर्ड बिक्री के साथ कुल बिक्री साढ़े चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़े के अनुसार सितंबर में बिक्री 2,78,428 यूनिट रही जो पिछले साल इसी महीने में 2,32,170 यूनिट थी। इससे पहले मार्च 2012 में बिक्री 2,95,403 यूनिट रही थी। यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री पिछले महीने 37.93 फीसदी बढ़कर 66,851 यूनिट रही जो एक साल पहले 48,467 यूनिट थी।

कारों की बिक्री में 15 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी

  • कार की बिक्री 15.14 फीसदी बढ़कर 1,95,259 यूनिट रही। पिछले साल इसी महीने में 1,69,590 यूनिट थी।
  • सियाम को उम्मीद है कि पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में बढ़ोतरी चालू वित्त वर्ष में 10-13 फीसदी के दायरे में रहेगी।
  • मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री 29.41 फीसदी बढ़कर 1,37,277 यूनिट रही।
  • कंपनी ने सितंबर में 1,05,236 कारों की बिक्री की, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 19.7 फीसदी अधिक है।
  • हुंदै मोटर्स की बिक्री 42,605 यूनिट रही।
  • कंपनी की कार की बिक्री सितंबर महीने में 4.12 फीसदी घटकर 33,742 युनिट रही।
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा की यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर में 4.97 फीसदी बढ़कर 20,537 यूनिट रही।
  • उसके उपयोगी वाहनों की बिक्री सितंबर में 2.61 फीसदी बढ़कर 19,206 यूनिट रही।

सियाम के डायरेक्टर जनरल विष्णु माथुर ने कहा, इंडस्ट्री त्यौहरों के लिए तैयारी में है। हम इस साल पिछले साल के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर अवधि में पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में बढ़ोतरी दर पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 12.34 फीसदी रही। यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री इसी अवधि में 40.24 फीसदी बढ़ी जबकि यात्री कार की बिक्री 5.11 फीसदी बढ़ी।

टू-व्हीलर की बिक्री 21.59 फीसदी बढ़ी

सितंबर में टू-व्हीलर की बिक्री 21.59 फीसदी बढ़कर 18,68,993 यूनिट रही। पिछले साल 15,37,104 यूनिट थी।

मोटरसाइकिल की बिक्री 16.33 फीसदी बढ़कर 11,86,770 यूनिट रही। पिछले साल सितंबर में 10,20,204 यूनिट थी।

हीरो मोटो कॉर्प की बिक्री इस साल सितंबर महीने में 5,70,591 यूनिट रही जो पिछले साल 5,26,658 यूनिट थी।

बजाज ऑटो की बिक्री में 22.79 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज, 1,87,711 के मुकाबले  2,30,502 यूनिट बिकी।

स्कूटर सेगमेंट में कुल बिक्री 30.6 फीसदी बढ़कर 6,03,818 यूनिट रही। पिछले साल सितंबर में 4,62,341 यूनिट थी।

सियाम के अनुसार हालांकि, कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री सितंबर में 1.95 फीसदी घटकर 61,621 यूनिट रही जो एक साल पहले सितंबर महीने में 62,845 यूनिट थी। विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की कुल बिक्री इस वर्ष सितंबर में 20.16 फीसदी बढ़कर 22,60,992 यूनिट रही जो एक साल पहले इसी महीने में 18,81,643 यूनिट थी।

Latest Business News