A
Hindi News पैसा ऑटो देश का दूसरा सबसे महंगा स्कूटर न्यू वेस्पा 946 लॉन्च, कीमत 12.04 लाख रुपए

देश का दूसरा सबसे महंगा स्कूटर न्यू वेस्पा 946 लॉन्च, कीमत 12.04 लाख रुपए

पियाजियो ने भारत में 946 और वेस्पा स्कूटर का 70वीं ऐनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया। वेस्पा 946 की कीमत 12.04 लाख रुपए वहीं दूसरे की कीमत 96,500 रुपए रखी गई है।

देश का दूसरा सबसे महंगा स्कूटर न्यू वेस्पा 946 लॉन्च, कीमत 12.04 लाख रुपए- India TV Paisa देश का दूसरा सबसे महंगा स्कूटर न्यू वेस्पा 946 लॉन्च, कीमत 12.04 लाख रुपए

नई दि‍ल्‍ली। इटली की कंपनी पियाजियो ने भारत में दूसरा सबसे महंगा स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने मंगलवार को एक्सक्लूसिव इंपोरियो अरमानी एडिशन वेस्पा 946 और वेस्पा 70वीं ऐनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया। वेस्पा 946 की कीमत 12.04 लाख रुफए वहीं दूसरे की कीमत 96,500 रुपए(दोनों कीमतें एक-शोरूम, पुणे) रखी गई है।

40वीं वर्षगांठ पर किया लॉन्च

  • कंपनी ने पियाजियो ग्रुप की 130वीं वर्षगांठ और जिऑर्जियो अरमानी की 40वीं वर्षगांठ पर वेस्पा 946 को लॉन्च किया है।
  • यह नया स्कूटर 1946 के स्कूटर का आधुनिक अवतार है।
  • इस स्कूटर की खास बात इसका लग्जरी लुक है।
  • अरमानी का ब्रैंड भी इसके साथ है, जिसकी वजह से कीमत काफी ज्यादा है।
  • मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह ऐसा पहला स्कूटर है जिसे फैशन डिजाइनर ने भी डिजाइन किया है।

तस्वीरों में देखिए इस स्कूटी को

Vespa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

दूसरा सबसे महंगा स्‍कूटर

  • 12.04 लाख रुपए के साथ वेस्‍पा 946 इम्‍पोरि‍यो अरमानी एडि‍शन देश का दूसरा सबसे महंगा स्‍कूटर है।
  • अप्रि‍लि‍या एसआरवी 850 एबीएस 15 लाख रुपए के साथ देश का सबसे मंहगा स्‍कूटर है।
  • इस स्‍कूटर को सीबीयू रूट के जरि‍ए भारत में बेचा जाएगा। यानी इसे ऑर्डर के आधार पर मार्केट में उतारा जाएगा।

ये हैं इसके बड़े फीचर्स

  • स्कूटर की साइड में आपको अरमानी की ब्रैंडिंग दिख जाएगी।
  • इसमें ब्राउन लेदर फिनिशिंग दी गई है।
  • इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग कंट्रोल के अलावा तमाम लग्जरी एक्सेसरीज़ दी गई हैं।
  • स्कूटर में 125सीसी फोर स्ट्रोक, 3-वाल्व इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन है जो 11.9 PS की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क पैदा करता है।
  • स्कूटर में 220 एमएम डबल डिस्क ब्रेक्स के अलावा ड्यूल चैनल एबीएस और एएसआर (ऐंटी स्लिप रेग्लुलेटर) टैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है।
  • वहीं वेस्पा 70वीं ऐनिवर्सरी एडिशन फिलहाल के वेस्पा वीएक्सएल 150सीसी पर ही आधारित है।
  • हालांकि इसमें एक्सक्लूसिव ‘Azzurro 70’ बॉडी कलर और ऐनिवर्सरी का लोगो लगा है।

कहां बि‍केंगे ये स्‍कूटर्स

  • दोनों स्‍कूटर्स को वि‍स्‍पा डीलरशि‍प और पि‍याजि‍यो के मोटोप्‍लेक्‍स शोरूम के जरि‍ए बेचा जाएगा।
  • यहीं पर लि‍मि‍टेड एडि‍शन स्‍कूटर्स के लि‍ए बुकिंग ली जाएगी।

Latest Business News