A
Hindi News पैसा ऑटो मार्च में इन कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, खरीदने का अच्छा मौका

मार्च में इन कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, खरीदने का अच्छा मौका

अगर आप मार्च में नई कार खरीदने की सोच रहे है तो आपको बड़ा डिस्काउंट मिल सकता है। भारत में एक बड़ी कंपनी ने अपनी 3 गाड़ियों पर बड़े ऑफर का ऐलान किया है।

मार्च में इन कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, खरीदने का अच्छा मौका- India TV Paisa Image Source : RENAULT मार्च में इन कारों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, खरीदने का अच्छा मौका

नई दिल्ली: अगर आप मार्च में नई कार खरीदने की सोच रहे है तो आपको बड़ा डिस्काउंट मिल सकता है। भारत में एक बड़ी कंपनी ने अपनी 3 गाड़ियों पर बड़े ऑफर का ऐलान किया है। रेनॉल्ट इंडिया ने मार्च में अपने सभी मॉडलों पर भारी छूट देने का ऐलान किया हैं। ये ऑफ़र कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट लाभ, लॉयलटी और एक्सचेंज बौनस के रूप में दिया जा रहा है। रेनॉल्ट ने अपने कार सेगमेंट की सबसे सस्ती कार Renault Kwid की खरीद पर पूरे 50,000 रुपए के बम्पर डिस्काउंट की घोषणा की है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार इस कार की खरीद पर आप 50,000 रूपये तक की बचत कर सकते है, जिसमे 20,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं कंपनी इसमें 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दे रही है। वही आप इस कार को 5.99 फीसदी के आकर्षक ब्याज दर के साथ फाइनेंस भी करवा सकते हैं।

कंपनी ट्राइबर पर भी मार्च में ग्राहकों को 65,000 रुपए तक के बेनिफिट्स दे रही है। इसमें AMT वेरिएंट्स पर मिलने वाला 30,000 रुपए तक का डिस्काउंट, 2020 के मॉडल्स पर मिलने वाला 20,000 रुपए तक का डिस्काउंट और 2021 मॉडल्स पर मिलने वाला 15,000 रुपए तक का डिस्काउंट शामिल है। इसके साथ ही इस कार पर 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस भी मिल रहा है।

इसके अलावा मार्च में रेनो की लोकप्रिय कार डस्टर के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने पर ग्राहक अपने 75,000 रुपए तक बचा सकते हैं। इसके RxS और RxZ वेरिएंट्स पर 30,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा इसके RxS MT के साथ-साथ CVT वेरिएंट्स पर 30,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही इन पर 15,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस का ऑफर भी मिल रहा है।

अगर किसी ग्राहक के पास डस्टर का पेट्रोल वेरिएंट है और वह टर्बो पेट्रोल वेरिएंट खरीदना चाहता है तो उसे तीन साल के लिए या 50,000 किलोमीटर तक के लिए मेन्टेनेंस पैकेज भी मिलेगा। इतना ही नहीं, डस्टर पर 30,000 रुपए का कॉर्पोरेट बोनस भी है। हालांकि, कॉर्पोरेट बोनस कुछ ही ग्राहकों के लिए मान्य होगा। रेनो डस्टर में 1.5 लीटर का पेट्रोल और 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 9.57 लाख रुपए है।

Latest Business News