A
Hindi News पैसा ऑटो रेनॉल्‍ट ने 1000 CC इंजन के साथ लॉन्‍च की KWID

रेनॉल्‍ट ने 1000 CC इंजन के साथ लॉन्‍च की KWID

पिछले साल भारतीय कार बाजार में सस्‍ती कार क्विड के साथ धमाका करने के बाद रेनॉल्‍ट अब इसी कार को 1000 सीसी इंजन के साथ लॉन्‍च किया है।

नई दिल्‍ली। पिछले साल भारतीय कार बाजार में सस्‍ती कार क्विड के साथ धमाका करने के बाद रेनॉल्‍ट अब इसी कार को 1000 सीसी इंजन के साथ लॉन्‍च किया है। इस कार का इंतजार भारत में इस साल की शुरूआत से हो रहा था। फरवरी में हुए ऑटो एक्‍सपो में कंपनी ने इस कार को शोकेस किया था। इस कार की दिल्ली में कीमत 3.83 लाख रुपए से शुरू हो रही है। वहीं RXT (O) वेरिएंट की कीमत 3.96 लाख रुपए रखी गई है।

Duster के बाद अब Renault पेश करेगी Captur, अगले साल भारत में हो सकती है लॉन्‍च

तस्‍वीरों में देखिए एंट्री सेगमेंट की कौन सी कार है बेहतर

redigo kwid alto eon

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

कंपनी ने इस कार में कुछ खास बदलाव किए हैं। जिनकी मदद से यह मौजूद क्विड से कई बातों में अलग दिखाई देती है। कार के एनवीएच (NVH) लेवल, टाइमिंग चेन, क्लच और इंजन माउंट को पहले के मुकाबले बेहतर बनाया गया है। डिजाइन के मामले में इस कार में मामूली बदलाव है। कार के साइड में 1.0-लीटर लिखा बैज लगाया गया है और बड़ा एक्सटीरियर मिरर लगाया गया है।

  • रेनो क्विड 1.0-लीटर में 3-सिलिंडर वाला 999 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है।
  • यह इंजन 67 बीएचपी का पावर और 91Nm का टॉर्क देता है।
  • कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
  • कंपनी के मुताबिक क्विड 1.0-लीटर 23.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।
  • कार का ग्राउंड क्लियरेंस 180mm और बूट स्पेस 300-लीटर का है

इस साल 1 लाख से ज्‍यादा कारें बेचेगी रेनॉल्‍ट, Kwid के लिए अब कम करना होगा इंतजार

इन कारों से है क्विड 1.0 लीटर का मुकाबला

रेनो क्विड 1.0-लीटर का भारतीय बाज़ार में मुकाबला मारुति सुजुकी अल्टो के10, वैगनआर, सेलेरियो, ह्युंडई इऑन और टाटा टियागो से होगा। रेनो बहुत जल्द क्विड के एएमटी वेरिएंट को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Latest Business News