A
Hindi News पैसा ऑटो Demonetisation Effect: नवंबर में 2-3 व्हीलर्स की बिक्री 26% तक गिरी, कार बिक्री में रही मामूली बढ़ोत्तरी

Demonetisation Effect: नवंबर में 2-3 व्हीलर्स की बिक्री 26% तक गिरी, कार बिक्री में रही मामूली बढ़ोत्तरी

SIAM के अनुसार, नवंबर में सभी श्रेणियों में मिलाकर वाहनों की बिक्री 5.48% गिरकर 15,63,665 वाहन रही । जबकि, 2-3 व्हीलर्स, कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री 26% गिरी

Demonetisation Effect: नवंबर में 2-3 व्हीलर्स की बिक्री 26% तक गिरी, कार बिक्री में रही मामूली बढ़ोत्तरी- India TV Paisa Demonetisation Effect: नवंबर में 2-3 व्हीलर्स की बिक्री 26% तक गिरी, कार बिक्री में रही मामूली बढ़ोत्तरी

नई दिल्ली। नोटबंदी का निगेटिव असर अब ऑटो सेक्टर की कंपनियों पर भी दिखने लगा है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM) के जारी नए आंकड़ों के अनुसार, इस साल नवंबर में सभी सेगमेंट को मिलाकर वाहनों की बिक्री 5.48 फीसदी गिरकर 15,63,665 वाहन रही जो नवंबर 2015 में 16,54,407 वाहन थी। जबकि, 2-3 व्हीलर्स और कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में इस दौरान 26 फीसदी तक की गिरावट आई है।

2-व्हीलर्स  की बिक्री 6% और 3-व्हीलर्स की बिक्री 26% गिरी

  • नवंबर 2016 में दुपहिया वाहनों की कुल बिक्री 5.85 फीसदी  घटकर 12,43,251 वाहन रही जो नवंबर 2015 में 13,20,552 वाहन थी।
  • मोटरसाइकिलों की बिक्री 10.21 प्रतिशत घटकर 7,78,178 वाहन रही जो पिछले साल इसी अवधि में 8,66,696 वाहन थी।
  • वहीं, 3-व्हीलर्स की बिक्री में 25.9 फीसदी की गिरावट आई है। यह गिरकर 33,662 यूनिट पर आ गई है।

तस्‍वीरों में देखिए भारत की टॉप 5 CNG कारें

cng cars

grand-i-10

maruti-wagon-r

alto-k10

tata-nano

tata-indica

कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री भी 10 फीसदी से ज्यादा गिरी

  • सियाम ने कहा कि कॉमर्शियल व्हीकल की बिक्री इस अवधि में 11.58 फीसदी घटकर 45,773 वाहन रही है।

यह भी पढ़ें : महिंद्रा ने पेश की e20 प्लस हैचबैक, दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत है 5.46 से 8.46 लाख रुपए तक

कार बिक्री में रही मामूली बढ़ोत्तरी

  • घरेलू बाजार में कार बिक्री 1,73,606 वाहन रही है जो पिछले साल इसी अवधि में 1,73,111 वाहन थी।
  •  नवंबर में घरेलू यात्री वाहन बिक्री 1.82 प्रतिशत बढ़कर 2,40,979 वाहन रही है जो पिछले साल इसी महीने में 2,36,664 वाहन थी।

तस्‍वीरों में देखिए स्‍कोडा कोडिएक और फोर्ड एंडेवर के बीच मुकाबला

/

Latest Business News