A
Hindi News पैसा ऑटो Skoda ने लॉन्‍च किया Rapid का फेसलिफ्ट वर्जन, कीमत 8.34 लाख से शुरू

Skoda ने लॉन्‍च किया Rapid का फेसलिफ्ट वर्जन, कीमत 8.34 लाख से शुरू

स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी सेडान कार Rapid का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत 8.34 लाख रुपए से लेकर 12.67 लाख रुपए रखी गई है।

Skoda ने लॉन्‍च किया Rapid का फेसलिफ्ट वर्जन, कीमत 8.34 लाख से शुरू- India TV Paisa Skoda ने लॉन्‍च किया Rapid का फेसलिफ्ट वर्जन, कीमत 8.34 लाख से शुरू

नई दिल्‍ली। स्कोडा ने भारतीय बाजार में अपनी सेडान कार Rapid का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत 8.34 लाख रुपए से लेकर 12.67 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र) रखी गई है। इस कार के लुक और डिजाइन में कुछ प्रभावकारी बदलाव किए गए हैं।

Rapid जिस प्राइस रेंज में पेश की गई है, जिसमें इसका मुकाबला हुंडई वरना, होंडा सिटी, फॉक्सवेगन वेंटो और मारुति सुज़ुकी सियाज़ से है।

Ford की नई एंडेवर और Skoda की कोडिएक में है मुकाबला, जानिये कौन सी है बेहतर दमदार SUV

तस्वीरों में देखिए फोर्ड की ड्राइवरलैस कार

ford driverless car

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  • Rapid फेसलिफ्ट को फॉक्सवेगन वेंटो के प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है।
  • सबसे ज्यादा बदलाव इसके अगले हिस्से में हुआ है।
  • यहां नई ग्रिल, नए प्रोजेक्टर हैडलैंप्स और डे-टाइम रनिंग लाइट दी गई है।
  • एयर-डैम पर हनीकॉम्ब डिजायन का इस्तेमाल हुआ है।
  • इसके दोनों ओर शार्प फॉगलैंप्स दिए गए हैं। साइड में नए अलॉय व्हील लगे हैं।
  • पीछे की तरफ नई टेललैंप्स, नया बम्पर, विंग मिरर के साथ इंडिकेटर एंटेना दिया गया है।
  • केबिन में कंपनी ने खास बदलाव नहीं किए हैं।
  • इसमें नए बेज़-ब्लैक कलर का थीम का इस्तेमाल हुआ है।
  • इसमें आगे की तरफ हाइट एडजस्टेबल सीट दी गई है।
  • इसके अलावा टिल्ट और टेलीस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील भी मिलेगा।
  • टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम के साथ मिररलिंक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है।
  • इस नई रैपिड कार में वन-टच डाउन ऑल पावर विंडो जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • इसके व्हीलबेस में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस कारण केबिन का स्पेस मौजूदा रैपिड जितना ही है।

पावर स्‍पेसिफिकेशंस  

  • स्कोडा रैपिड फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में मिलेगी।
  • डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का टर्बाेचार्ज्ड इंजन मिलेगा।
  • यह इंजन 110 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देगा।
  • पेट्रोल वेरिएंट में पहले वाला 1.6 लीटर का इंजन मिलेगा।
  • इसकी पावर 105 पीएस और टॉर्क 153 एनएम है।
  • दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रहेगा।
  • पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्‍प मिलेगा।
  • डीज़ल वेरिएंट में 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।

Source: cardekho.com

Latest Business News