A
Hindi News पैसा ऑटो सिर्फ 10,000 रुपये में अपनी बना सकते हैं ये छोटी इलेक्ट्रिक कार, धांसू हैं इसके फीचर्स

सिर्फ 10,000 रुपये में अपनी बना सकते हैं ये छोटी इलेक्ट्रिक कार, धांसू हैं इसके फीचर्स

एक खास इलेक्ट्रिक व्हीकल सुर्खियां बटोर रही है। इस कार को स्ट्रॉम मोटर कंपनी ने वि​कसित किया है।

<p>सिर्फ 10,000 रुपये में...- India TV Paisa सिर्फ 10,000 रुपये में अपनी बना सकते हैं ये छोटी इलेक्ट्रिक कार, धांसू हैं इसके फीचर्स 

नई दिल्ली। भारत में छोटी इलेक्ट्रिक कारों का दौर अब शुरू हो चुका है। सरकार लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित कर रही है। वहीं टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियों अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में उतार भी चुके हैं। जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला भी भारत आने वाली है। इस बीच एक खास इलेक्ट्रिक व्हीकल सुर्खियां बटोर रही है। इस कार को स्ट्रॉम मोटर कंपनी ने वि​कसित किया है। जल्द ही कंपनी भारत में अपना इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर लेकर आने वाली है। 

कंपनी के अनुसार यह तीन पहियों का वाहन बेहद किफायती है। साथ ही आप फुल चार्जिंग में इसे लंबी दूरी तक लेजा सकते हैं। कंपनी ने अब इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है और ग्राहक इसे महज 10,000 रुपये का टोकन अमाउंट चुकाकर बुक करवा सकते हैं। 

ये होगी कीमत 

जानकारी के अनुसार कंपनी इसे 4.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च करने वाली है। इस कीमत पर लॉन्च होने के बाद ये भारत की सबसे सस्ती कार बन जाएगी। वहीं आप मात्र 10000 रुपये में बुक कर अपना बना सकते हैं। फिलहाल इस थ्री व्हीलर कार की प्री बुकिंग जारी है। आप इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं।

भारत में लॉन्च होंगे ये तीन वेरिएंट्स 

कंपनी ने बताया कि स्ट्रॉम R3 को तीन वेरिएंट्स में उतारा जाएगा जिनमें R3 प्योर, R3 करेंट और R3 बोल्ट शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को अर्बन रोड्स के हिसाब से तैयार किया गया है। ये चलाने में आसन और वजन में हल्का है। भारत में इस इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर को सबसे किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल के रूप में बेचा जाएगा। 

ये हैं खूबियां

  1. Strom R3 एक फुली एयर कंडीशंड 2-डोर, 2-सीटर और बड़ी सन रूफ वाली इलेक्ट्रिक कार है। 
  2. कार में लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 1 लाख किलोमीटर या 3 साल की वारंटी के साथ पेश की जाएगी।
  3. Strom R3 इलेक्ट्रिक कार में ग्राहकों को ट्रिपल टचस्क्रीन मिलेगी जो जेस्चर और वॉइस कंट्रोल के साथ मार्केट में उपलब्ध है। 
  4. कार 3 ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है जिसमें ईको, नार्मल और स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं। 
  5. कार में ग्राहकों को ऑन-बोर्ड चार्जर भी दिया जाता है। 
  6. कार में ग्राहकों को प्रीमियम साउंड, कस्टमाइजेबल कलर्स और 3 साल की फ्री मेंटेनेंस भी दी जाती है।
  7. इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी को महज 3 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

Latest Business News