A
Hindi News पैसा ऑटो अगले महीने लॉन्‍च होगी टाटा की कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी नेक्‍सन, ये फीचर्स सुनकर उड़ा देंगे आपके होश

अगले महीने लॉन्‍च होगी टाटा की कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी नेक्‍सन, ये फीचर्स सुनकर उड़ा देंगे आपके होश

टाटा की नई एसयूवी नेक्‍सन को तस्‍वीरों से निहारना अब बंद कीजिए, क्‍योंकि कंपनी जल्‍द ही इस कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी को भारतीय सड़कों पर उतार सकती है।

अगले महीने लॉन्‍च होगी टाटा की कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी नेक्‍सन, ये फीचर्स सुनकर उड़ा देंगे आपके होश- India TV Paisa अगले महीने लॉन्‍च होगी टाटा की कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी नेक्‍सन, ये फीचर्स सुनकर उड़ा देंगे आपके होश

नई दिल्‍ली। टाटा की नई एसयूवी नेक्‍सन को तस्‍वीरों से निहारना अब बंद कीजिए, क्‍योंकि कंपनी जल्‍द ही इस कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी को भारतीय सड़कों पर उतार सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को सितंबर के मध्‍य तक भारतीय सड़कों पर उतारेगी। नेक्‍सन की ऑफिशियल बुकिंग जल्‍द शुरू की जाएगी। पिछले महीने टाटा मोटर्स ने नेक्‍सन के पहले बैच को कंपनी के रंजनगांव प्‍लांट से रवाना किया था। यह जल्‍द ही सभी टाटा मोटर्स डीलरशिप पर उपलब्‍ध हो जाएगी।

भारतीय बाजार के जिस कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी सेगमेंट में नेक्‍सन कदम रखने जा रही है, वहां कॉम्‍पटीशन पह से ही बहुत ज्यादा है। भारतीय बाजार में फोर्ड की ईकोस्‍पोर्ट और मारुति की विटारा ब्रेजा पहले से ही अच्‍छा प्रदर्शन कर रही हैं। ऐसे में टाटा मोटर्स की यह पहली कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी नेक्‍सन इस मार्केट में अपने लिए कैसे जगह बना पाएगी यह देखना होगा। कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 6.5 लाख रुपए से 9.5 लाख रुपए के बीच हो सकती है। इस कीमत पर यह ईकोस्‍पोर्ट और ब्रेजा दोनों को कड़ी टक्‍कर देगी।

यह भी पढ़ें : सैमसंग गैलेक्‍सी J7+ के स्‍पेसिफि‍केशंस हुए लीक, डुअल कैमरा जैसे फीचर्स से होगा लैस

टाटा मोटर्स नेक्‍सन के इंजन और अन्‍य स्‍पेसिफिकेशंस से पहले ही पर्दा उठा चुका है। नेक्सन में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों में उपलब्‍ध होगी। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन आएगा, जो 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वेरिएंट में 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर मिलेगा, जो 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े होंगे, जो अगले पहियों पर पावर सप्लाई करेंगे। इसके अलावा कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि इस साल नेक्‍सन के सिर्फ मैनुअल वेरिएंट ही पेश किए जाएंगे। इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट अगले साल अप्रैल से उपलब्‍ध होगा।

Latest Business News