A
Hindi News पैसा ऑटो Tata Motors ने कर्नाटक बैंक के साथ किया गठजोड़, ग्राहकों को मिलेगा आसान लोन

Tata Motors ने कर्नाटक बैंक के साथ किया गठजोड़, ग्राहकों को मिलेगा आसान लोन

टाटा मोटर्स ने कहा कि उसके ग्राहक अब कर्नाटक बैंक की 857 शाखाओं में इस साझेदारी का लाभ उठा सकते हैं।

Tata Motors ties up with Karnataka Bank- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO Tata Motors ties up with Karnataka Bank

नई दिल्‍ली। वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने बिक्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खुदरा वित्त समाधान की सुविधा के लिए कर्नाटक बैंक के साथ साझेदारी की घोषणा की है। टाटा मोटर्स ने एक बयान में बताया कि इस साझेदारी के तहत ग्राहक टाटा मोटर्स के वाहन की ऑन-रोड कीमत पर 85 प्रतिशत तक का कर्ज आकर्षक ब्याज दर पर प्राप्त कर सकेंगे। इस कर्ज की ब्याज दर बाह्य बेंचमार्क ब्याज दर (ईबीएलआर) से संबद्ध होगी, जिसे समय-समय पर बैंक की वेबसाइट पर अपडेट किया जाता रहेगा।

इसके तहत अधिकतम 84 महीने की अवधि तक के कर्ज का लाभ उठाया जा सकेगा। कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को उनकी पसंदीदा टाटा कार खरीदने में मदद करने के लिए आकर्षक वित्तपोषण विकल्प उपलब्ध कराने को कर्नाटक बैंक के साथ उसने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

टाटा मोटर्स ने कहा कि उसके ग्राहक अब कर्नाटक बैंक की 857 शाखाओं में इस साझेदारी का लाभ उठा सकते हैं। टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार खंड के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राजन अंबा ने कहा कि हम अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक वित्त योजना उपलब्ध कराने को कर्नाटक बैंक के साथ भागीदारी कर उत्साहित हैं। यह व्यक्तियों और परिवारों के लिए आवागमन के सुरक्षित समाधानों को अधिक सुलभ बनाने के हमारे निरंतर प्रयास के अनुकूल है। हमें उम्मीद है कि इन प्रस्तावों से ग्राहकों के मनोबल को बढ़ावा मिलेगा और सभी के लिए कार खरीदने की प्रक्रिया अधिक सुविधाजनक होगी।

Latest Business News